featured यूपी

पिता की मौत भूलकर कर्तव्य को प्राथमिकता दे रही कानपुर देहात की एसडीएम

पिता की मौत भूलकर कर्तव्य को प्राथमिकता दे रही कानपुर देहात की एसडीएम

कानपुर: जिंदगी में कई ऐसे मौके आते हैं, जब हमें अपने कर्तव्य और भावनाओं के बीच चयन करना होता है। ऐसा ही कुछ कानपुर देहात की एसडीएम दीपाली भार्गव के साथ हुआ। शनिवार शाम उनके पिता की मृत्यु हो गई और सोमवार सुबह वह चुनावी ड्यूटी में पहुंच गई।

भावुक मन से संभाली कमान

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हो रहा है। सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील की एसडीएम ने भी अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। शनिवार शाम उनके पिता का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। फिर भी भावुक मन के साथ दीपाली भार्गव अपनी ड्यूटी करने सोमवार को पहुंच गई।

20 जिलों में हो रही मतदान प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में कुल 20 जिलों में मतदान हो रहा है। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है। सभी मतदाताओं से उचित दूरी पर खड़े होकर और मास्क लगाकर वोट डालने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में कानपुर देहात में भी वोटिंग हो रही है। एसडीएम का हौसला बढ़ाने के लिए अन्य अधिकारी भी आगे आये। सभी ने उनकी तारीफ की और जज्बे को सलाम किया।

Related posts

बीजेपी का ब्राह्मण समाज को तोहफा, सुनिल भराला बने श्रमीक कल्याण परिषद के अध्यक्ष

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक, झुकाया गया राष्ट्रीय ध्वज  

Shailendra Singh

सेना ने मनाया धूमधाम से मनाया आजादी अमृत महोत्सव

Kalpana Chauhan