Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

एसडीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, सभी कार्यालयों में आधे ज्यादा कर्मचारी मिले नदारद

e3f901fb e6c3 4451 86d7 2fe384ee9ea1 एसडीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, सभी कार्यालयों में आधे ज्यादा कर्मचारी मिले नदारद

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बहरोड़। उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने आज बहरोड़ कस्बे में स्थित पंचायत समिति कार्यालय, ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय, जेवीवीएनएल कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय, तहसील कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यलय, कोषाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उपखण्ड अधिकारी सुबह 9.45 पर पंचायत समिति कार्यालय पहूॅचे। जहाॅ 12 से अधिक स्टाॅफ है। जिसमें स्वयं विकास अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। 9.50 बजे ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहाॅ तो आॅफिस का ताला ही बन्द मिला।

कार्यालयों में अनुपस्थित दिखे अधिकारी-

बता दें कि उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने आज बहरोड़ कस्बे में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसके चलते 10.20 बजे जेवीवीएनएल कार्यालय पहुंचे तो वहां पर भी स्वयं सहायक अभियंता सहित आधे से अधिक कर्मचारी नदाराद मिले और उपस्थित कर्मचारी थे वो आग जलाकर तापते मिले। वहीं कार्यालय परिसर में गन्दगी का आलम मिला। जिस पर एसडीएम ने कर्मचारियों को फटकार लगाई और साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। उसके बाद 10.50 पर नगर पालिका कार्यालय पहूॅचे। वहाॅ भी आधे से अधिक कर्मचारी नदारद मिले। 11 बजे तहसील कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय एवं उप कोषाधिकारी कार्यालय में पहुंचे तो वहां पर भी आधे से अधिक कर्मचारी नदारद मिले। एसडीएम ने सभी कार्यालयों में हाजरी रजिस्टर में अनुपस्थित अधिकारी व कार्मिकों के अनुपस्थित मार्क कर कारण बताओ नोटिश जारी किये साथ ही भविष्य में कार्यालय में समय पर आने हेतू पाबंद किया।

Related posts

भारत को मिली बड़ी जीत, अंतराष्ट्रीय अदालत में दूसरी बार जज बने दलवीर भंडारी

Rani Naqvi

बैजनाथ की खूबसूरती से जुड़े अनसुनें किस्से..

Rozy Ali

सपा अध्यक्ष की अपील: कहा हर महीने की 30 तारीख को मनाएं ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’

Neetu Rajbhar