featured Breaking News देश

स्कॉर्पीन डाटा लीक गंभीर मामला, जांच रिपोर्ट का इंतजार: नौसेना प्रमुख

Sunil Lamba स्कॉर्पीन डाटा लीक गंभीर मामला, जांच रिपोर्ट का इंतजार: नौसेना प्रमुख

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा ने सोमवार को कहा कि स्कॉर्पीन डाटा लीक मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर इसके कुप्रभावों को कम करने के प्रयास किए जाएंगे। एडमिरल लाम्बा ने कहा, “सूचना के किसी भी तरह के लीक को बहुत गंभीर माना जाता है। हमलोग स्कॉर्पीन डाटा लीक मामले को बहुत गंभीरता से देख रहे हैं।”

Sunil Lamba

उन्होंने कहा, “हमने इस पनडुब्बी की डिजाइन तैयाार करने वाली फ्रांस की कंपनी डीसीएनएस से कहा है कि इस मामले की तत्काल जांच शुरू कर दें। हमने खुद इस मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है। इसकी जांच रपट के आधार पर हम देखेंगे कि इसके कुप्रभाव को कम करने के कौन-से उपाय करने की जरूरत है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या यह चिंता की बात है, क्योंकि भारतीय नौसेना के पास पहले ही जरूरत के मुकाबले बहुत कम पनडुब्बियां हैं? लाम्बा ने कहा, “जांच समिति इसका विश्लेषण कर रही है। यह देखा जाएगा कि कौन-से आंकड़े जोखिम में हैं और इनके कुप्रभाव को कम करने के लिए के कौन-से उपाय किए जाएंगे।”

डीसीएनएस से डाटा लीक हुए हैं, इसके 22 हजार 400 पृष्ठ जो लापता हुए हैं, उसमें भारत के पनडुब्बी कार्यक्रम स्कार्पीन के भी बेहद महत्वपूर्ण ब्योरे शामिल हैं। इस बारे में आस्ट्रेलियाई अखबार ‘द आस्ट्रेलियन’ ने पिछले हफ्ते रपट प्रकाशित की थी।

Related posts

जाने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में आखिर क्यों है मचा है राजनीति में  विवाद

Rani Naqvi

जितिन प्रसाद: कांग्रेस के खिलाफ पहली बार नहीं की है बगावत, पिता जितेन्द्र प्रसाद सोनिया गांधी को नहीं बनने देना चाहते थे अध्यक्ष

Pradeep Tiwari

लॉकडाउन 4.0 लगने के बाद दिल्ली-नोएडा सीमा पर देखने को मिली वहानों की लंबी लाइनें

Rani Naqvi