साइन्स-टेक्नोलॉजी featured दुनिया

वैज्ञानिकों ने की भविष्यवाणी, बताया कैसे होगी दुनिया खत्म

दुनिया की खत्म होने की भविष्यवाणी

पूरी दुनिया साल 2020 में काफी मुश्किलों का सामना कर रही है और इससे पहले अप्रैल के महीने में उल्कापिंड के गिरने से दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी की जा रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी के चलते अब एक वैज्ञानिक ने दुनिया की तबाही को लेकर तारीख का ऐलान किया है, वैज्ञानिक का दावा है कि सच में ये दुनिया खत्म हो जाएगी। दुनिया खत्म होने के साथ और उससे पहले क्या बदलाव आएंगे इसके बारे में भी बताया गया है। वैज्ञानिक मैट कापलान ने कहा कि जब दुनिया खत्म होगी तब हर तरह जबरदस्त ठंड हो जाएगी। अंतरिक्ष में एक भी गर्म तारा नहीं रहेगा और सब कुछ खत्म हो जायेगा।

मैट कापलान किया स्पेस हलचल का अध्ययन

एक थ्योरेटिकल फिजिसिस्ट ने उस के समय के बारे में पता लगाया है कि जब दुनिया खत्म हो जायेगी उन्होंने यह भविष्यवाणी डाटा और स्टार्स की गणना के हिसाब से की है। इलिनोइस स्टेट यूनिवर्सिटी के फिजिक्स के असिस्टेंट प्रॉफेसर मैट कापलान ने स्पेस की हलचल की स्टडी कर उस समय का पता लगाया है जब ये दुनिया पूरी तरह खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि जब ऐसा होगा तब दुनिया ठंडी हो जाएगी।

मैट कापलान ने की भविष्यवाणी

मैट कापलान ने भविष्यवाणी की है कि ब्रह्माण्ड तब समाप्त होगा जब एक ‘ब्लैक ड्वार्फ स्टार’ का अंतिम सुपरनोवा होगा। यानी यह वो आखिरी तारा होगा जो अंतरिक्ष में खत्म होगा। लेकिन इसके लिए अभी कई सौ साल का समय है। मैट कापलान अपने निष्कर्षों की खोज करते हुए गणना की है कि मृत तारे समय के साथ कैसे बदल जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सूरज से टूटा एक आखिरी तारा खत्म होते ही पृथ्वी भी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें अभी अरबों साल लगेंगे।

सुपरनोवा में फूटेंगे तारे

कापलान ने कहा कि जब ब्रह्मांड का अंत होगा तब ये एक ठंडा और अकेला स्थान होगा, जिसमें ज्यादातर ब्लैक होल और जले हुए सितारे मौजूद होंगे। सबसे बड़े तारे सुपरनोवा में तब फूटते हैं जब उसके केंद्र में लोहे का निर्माण उसके पतन को ट्रिगर करता है जबकि छोटे तारे धीरे-धीरे गायब हो जाते है जब वे थर्मोन्यूक्लियर ईंधन से बाहर निकलते है।

सूरज की चमक हो जायेगी खत्म

मैट कापलान ने बताया कि अंतरिक्ष में सूरज की चमक खत्म हो जायेगी और सूरज समय के साथ ठंडा पड़ जायेगा और फिर उसकी रौशनी भी काम होने लगेगी। इसी के साथ पृथ्वी का अंत होगा। जैसे ही सूरज ठंडा पड़ने लगेगा, पृथ्वी पर हर चीज ठंडी हो जाएगी। पूरी धरती बर्फ की परत से ढकी होगी और ये हिम युग होगा और लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। इस तरह से पृथ्वी का अंत हो जाएगा। लेकिन उसके लिए काफी लंबा समय बाकी है। उन्होंने बताया कि ऐसा होने में अभी 10 से 11 हजार साल बाकी हैं। तब तक पृथ्वी खत्म नहीं होगी। कोई उल्कापिंड इसे तबाह नहीं करेगा।

Related posts

Breaking News

Madhya Pradesh: उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर फोड़ी बोतलें, हमलावर हुई कांग्रेस

Neetu Rajbhar

मेरे पास दो ही विकल्प, सरकार बचाऊँ या फिर कारसेवकों को : कल्याण सिंह

Shailendra Singh