साइन्स-टेक्नोलॉजी

जाने पहली बार ब्रह्मांड में कब टिमटिमाए थे सितारे, वैज्ञानिकों ने लगाया पता

star जाने पहली बार ब्रह्मांड में कब टिमटिमाए थे सितारे, वैज्ञानिकों ने लगाया पता

इस ब्रह्मांड में कितन सितारे हैं इसका आज तक पता नहीं लगाया जा सका है और ना किसी के पास कोई जबाव होगा। लेकिन ब्रह्मांड में पहली पर सितार कब टिमटिमाए थे वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाया है। रॉयल एस्ट्रनॉमिकल सोसायटी में एक स्टडी में बताया गया है कि बिग बैग के करीब 25 से 35 करोड़ साल बाद ही सबसे पहले सितारे चमकने लगे थे।

इस साल लॉन्च होने वाले अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के James Webb Space Telescope की मदद से उन गैलेक्सी को भी साफ-साफ देखा जा सकेगा जिनमें ये सितारे बने।

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रोफेसर रिचर्ड इलिस इस Cosmic Dawn का पता लगाने में जुटे रहे हैं। उनकी टीम ने 6 सबसे दूर स्थित गैलेक्सीज को स्टडी किया। ये इतनी दूर थीं कि स्क्रीन पर एक डॉट की तरह दिखती थीं। इनकी उम्र का पता लगाकर सबसे पहले सितारे बनने का समय खोज लिया गया। 13.8 अरब साल पहले बिग बैंग के बाद ब्रह्मांड बना था जिसके बाद लंबे वक्त तक अंधकार ही था।

साफ होगी तस्वीर

प्रोफेसर रिसर्चर्स का मानना है कि Hubble Telescope के बाद और ज्यादा शक्तिशाली James Webb Space Telescope की मदद से इन्हें और ज्यादा साफ तरीके से देखा जा सकेगा। दिलचस्प बात यह है कि ये सितारे आज के सितारों से अलग भी रहे होंगे। ऐसे में इनके बारे में जानने के लिए विज्ञान जगत बेहद उत्साहित रहा है। सितारों का जीवन खत्म होने से पहले होने वाले विस्फोट के दौरान कई अहम एलिमेंट्स बनते हैं।

Related posts

Oppo A16K की कीमत में 1,000 रुपये की हुई कटौती, जानें नए रेट

Rahul

ऑक्टोपस को मारकर खाती है डॉल्फिन, वैज्ञानिकों के मुताबिक ऑक्टोपस एक खतरनाक खाना है

Kalpana Chauhan

डूबेंगे मुंबई के तटीय इलाके ?, ANTARCTIC में टूट रहा 1,70,312 किमी लंबा ग्‍लेशियर

Rahul