featured Google साइन्स-टेक्नोलॉजी

WhatsApp ने पेश किया multi-device फीचर, बिना इंटरनेट 4 डिवाइस में चल सकेगा व्हाट्सएप

whatsapp WhatsApp ने पेश किया multi-device फीचर, बिना इंटरनेट 4 डिवाइस में चल सकेगा व्हाट्सएप

फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ( WhatsApp ) में अब एक नई सुविधा शुरू हो गईं है। वैसे तो व्हाट्सएप ( WhatsApp )  अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट लाता रहता है। लेकिन अब कंपनी मल्टी डिवाइस फीचर लॉन्च किया है। मल्टी डिवाइस फीचर्स चार डिवाइस में व्हाट्सएप ( WhatsApp ) कनेक्ट कर सकेंगे। इस खास फीचर की खासियत यह है कि यूज लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट व अन्य किसी डिवाइस में लगातार फोन इंटरनेट के बिना भी व्हाट्सएप यूज कर सकेंगे। 

मल्टी डिवाइस फीचर व्हाट्सएप वेब के जरिए यूजर स्मार्टफोन के बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अपने मैसेज किसी और को भेज सकते हैं वह प्राप्त कर सकते हैं हालांकि स्मार्टफोन के बिना व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता को बीटा प्रोग्राम में शामिल होना पड़ेगा। इसके बाद उपयोग करता एस मल्टी डिवाइस फीचर का उपयोग कर पाएंगे।

कैसे शामिल हो multi-device फीचर के बीटा प्रोग्राम

  • अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ओपन करें
  • होम पेज के राइट हैंड साइड पर तीन बिंदु दिखाई देंगे उन्हें क्लिक करें वह आपको menu दिखाई देगा उस पर जाएं।
  • लिंक डिवाइसेस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको व्हाट्सएप multi-device बीटा के बारे में जानकारी मिलेगी।
  • नीचे ज्वाइन बीट प्रोग्राम का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आप शामिल होना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट व्हाट्सएप ओपन करें।
  • इसके बाद व्हाट्सएप वेब क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • अब दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जाएंगे और अब आप बिना स्मार्टफोन के इंटरनेट के बिना भी व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

उत्तराखंड में आज इगास पर्व की धूम, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Rahul

अब अमेरिका से लगने वाला है चीन को बड़ा आर्थिक झटका, अमेरिका में बैन हो सकता है टिक-टॉक

Rani Naqvi

रामनगरी अयोध्या में मनेगी इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ की दीपावली

piyush shukla