featured देश

दिल्ली: 19 महीेने के बाद आज खुले सभी कक्षा के लिए स्कूल, सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस

UP School दिल्ली: 19 महीेने के बाद आज खुले सभी कक्षा के लिए स्कूल, सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस

दिल्ली: कोरोना काल के बाद से स्थितियां सामान्य होने के बाद आज से दिल्ली में सभी बच्चों के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, राज्य सरकार की तरफ से स्कूलों को कई तरह की गाइडलाइंस भी जारी की गई है, जिसका पालन सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य है। कोरोना के चलते दिल्ली में बीते 19 महीने से स्कूल बंद थे। हालांकि त्योहारों के नजदीक आने की वजह से अभी कुछ स्कूल्स नहीं खुले हैं, इन्हें त्योहारों बाद खोला जाएगा।

वहीं, सरकार की ओर से कहा गया है कि स्कूलों की ओर से किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। ऐसे में जो बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, उनकी पढ़ाई न प्रभावित हो, इसलिए पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं भी चलाई जाएंगी। इसको लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने भी आदेश जारी किया है। इस दौरान ऐसे छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा, जिन्हे सर्दी, खांसी होगी या फिर जिनके परिवार का कोई सदस्य बीमार होगा।

एक क्लासरूम में सिर्फ 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को ही बैठया जाएगा। साथ ही स्कूल के मुख्य द्वार पर बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं, जो स्टूडेंट्स, टीचर या अन्य स्टाफ कंटेनमेंट जोन में रहते हैं, उन्हें स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। ना ही इन्हें स्कूल आने के लिए फोर्स किया जाएगा।

इसके अलावा बच्चों एक-दूसरे का लंच बॉक्स, पानी की बॉटल या फिर अन्य कोई सामाग्री शेयर नहीं कर सकेंगे। वहीं, अगर किसी भी बच्चे को क्लास के दौरान बुखार आता है तो उसे तुरंत दवा दी जाएगी। साथ ही उसके आस-पास बैठने वाले बच्चों को भी एक सप्ताह तक स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।

Related posts

कासगंज में प्रवेश की कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को नहीं मिली अनुमति

Rani Naqvi

मदरसों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने का फैसला: सबसे बड़े मुस्लिम संगठन ने किया स्वागत

bharatkhabar

अगर आपके घर में है अनबन तो गणेश जी के इन मंत्रों से होगा कल्याण

bharatkhabar