Breaking News यूपी

कोरोना महामारी और होली के चलते 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

कोरोना महामारी और होली के चलते 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

लखनऊ: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्कूल कॉलेजों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। होली को देखते हुए अवकाश के दिनों की संख्या बढ़ाई गई।

एक्टिव रहेंगे सभी विभाग

संक्रमित लोगों की संख्या द्वारा बढ़ रही है। उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 24 मार्च से 31 मार्च तक प्रदेश के स्कूल बंद रहेंगे। जिन स्कूलों में एग्जाम चल रहा है, वहां 31 मार्च तक छुट्टी होगी।

त्यौहार पर नहीं होगी पाबंदी

होली का त्यौहार आने वाला है, नई गाइडलाइन में इस पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। लेकिन किसी बड़े समारोह को आयोजित ना करने की भी सलाह दी गई है। साथ ही सभी बच्चों और बुजुर्गों को किसी कार्यक्रम में शामिल ना होने का निर्देश दिया गया है।

पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह बड़ी चिंता पैदा करने वाले हैं। तेजी से देश के अलग-अलग राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। दोबारा पिछले वर्ष जैसी स्थिति ना हो जाए, इसीलिए सारी सावधानियां बरती जा रही है।

Related posts

घाटी में आर्मी कैंप पर आतंकियों का हमला, 17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

Rahul srivastava

स्कूल में हिजाब पहनने से किया मना, तो प्रिंसिपल बन गई हिटलर

Breaking News

मनप्रीत को सुखबीर की चुनौती, आरोप साबित करो राजनीति छोड़ दूंगा

lucknow bureua