featured यूपी

अगस्त में खुल सकते हैं स्कूल! यूपी बोर्ड ने तैयार किया प्रोफार्मा

UP Board Result: जुलाई में आयेगा कक्षा 10 और 12 के छात्रों का रिजल्ट, डिप्टी सीएम ने कही ये बात

प्रयागराजः कोरोना की रफ्तार में आई कमी के बाद अब माध्यमिक शिक्षा परिषद अगस्त से ऑफलाइन क्लासेज खोलने का विचार बना रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले में में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू की जा सकती है। बोर्ड इसके लिए अभिभावकों से राय भी लेगा।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विभाग की ओर स्कूलों को सहमति पत्र की डिटेल्स और लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. इसकी रिपोर्ट उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही सरकार को सौंपेगी। माना जा रहा है अगर स्थिति ऐसे ही सामान्य रहीं तो अगस्त से ऑफलाइन क्लासेंज लगने लगेंगी।

स्कूलों के खोलने पर अभिभावकों की सहमति लेने के लिए शिक्षकों द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप से पत्र का प्रोफार्मा भेजना शुरू कर दिया गया है। अभिभावकों का जो भी जवाब मिलेगी उसे लिंक पर अपलोड कर दिया जायेगा।

बता दें कि पिछले साल से कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया था। स्थितियां सामान्य होने पर पिछले साल अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में कक्षाओं को शुरू किया गया था। वहीं, इस साल भी कोरोना के चलते स्कूलों पर ताला लटकाया गया था, लेकिन अगस्त से स्कूलों को खोलने की कवायद तेज हो गई है।

Related posts

महाराष्ट्र के मंत्री का विवादित बयान, शराब की बोतलों के नाम महिलाओं के नाम पर रखें

Breaking News

राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को मिली बङी राहत, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिए ये निर्देश

Shubham Gupta

लालू की फिर बढ़ी मुश्किलें, IT ने पूछा- कहा से आया रैली के लिए पैसा

Pradeep sharma