Breaking News featured राज्य

हिमाचल प्रदेश: 200 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल की बस, 29 बच्चों समेत 32 लोगों की मौत

index 2 हिमाचल प्रदेश: 200 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल की बस, 29 बच्चों समेत 32 लोगों की मौत

देश के हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसे में दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है। नूरपुर इलाके में कल सोमवार शाम स्कूल की बस 200 फीट  गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 29 बच्चों और 32 लोगों की मौत हो गई है।

 

index 2 हिमाचल प्रदेश: 200 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल की बस, 29 बच्चों समेत 32 लोगों की मौत
Source: ABP

 

खबर है कि यह हादसा बस की तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। यह बस बजीर राम सिंह पठानिया स्कूल की थी। यह गांव चंबा और कांगड़ा जिलों  के बीच पड़ता है।

 

यह बस बच्चों को शाम 4.30 बजे छुट्टी होने के बाद घर छोड़ने जा रही थी। चेली गांव के संकरे रास्ते में एक बाइक वाले को साइड देने के चलते बस अपना संचुलन को बैठी और खाई में जा गिरी। यह खाई 200 फीट गहरी है।

 

कांगड़ा के नूरपुर इलाके में कल शाम 4.30 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. चेली गांव के पास संकरे रास्ते में एक बाइक वाले को साइड देते हुए बस बेकाबू हो गई। ज्यादातर बच्चे दाखिले के बाद पहले ही दिन स्कूल गए थे और घरों को लौट रहे थे। एनडीआरएफ की टीम को राहत और बचाव के लिए फौरन ही मौके पर भेजा। कटर से बस को काटकर लाशों को निकाला गया।

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नुरपूर में हुए दर्दनाक बस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इन परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांगड़ा में बस हादसे पर दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट करके कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बस हादसे में गई जानों से गहरा दुख हुआ। घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मेरी प्रार्थना और सहानुभूति है।’

 

Related posts

पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

Shailendra Singh

लंगन में गर्लफ्रेंड संग ऐसे मस्ती कर रहे हैं वरुण धवन, आप भी देखें तस्वीरें

mohini kushwaha

भोपाल: लॉ यूनिवर्सिटी में यौन शोषण! प्रोफेसर मोहंती का चैलेंज, निष्पक्ष कर ले जांच, सच्चा आ जाएगा सामने

Neetu Rajbhar