featured Breaking News देश मध्यप्रदेश राज्य

स्कूल बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, चार बच्चों की मौत कई घायल

bus स्कूल बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, चार बच्चों की मौत कई घायल

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में स्कूल बस का बड़ा हादसा हो गया।बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में चार बच्चों और बस ड्राइवर की मौत हो गई।टक्कर इतनी जोरदार ती कि बस के आगे हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बच्चों के साथ बहुत भयावह हादसा हो गया।बच्चे काफी देर तक फंसे रहे।हादसा करीब शाम को चार बजे हुआ था।

 

bus स्कूल बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, चार बच्चों की मौत कई घायल

बता दें कि इंदौर में बायपास स्थित बिचौली-हप्सी पुल पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस और एक ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में जहां बस ड्राइवर समेत चार बच्चों ने अपनी जान गवां दी वहीं कई बच्चों के पैर भी कट गए और वे बूरी तरह घायल हो गए। बच्चों के जूते, टाई और बैग खून से सने मिले।

जांच हुई तो पता चला कि बस 15 साल पुरानी थी।2003 में बनी टाटा कंपनी की इस बस को डीपीएस के नाम पर 2009 में ट्रांसफर किया गया था।परमिट अक्टूबर 2018, फिटनेस दिसंबर 2018 और बीमा मार्च 2018 के लिए था। हादसे के पीछे बसा का स्टेयरिंग फेल होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

ट्रक से जोरदार टक्कर के बादबस का ईंधन टैंक फट गया था। घटना देख आसपास के गांव वाले दौड़े और बस को तोड़कर बच्चों को निकाला। कुछ राहगीरों ने अपनी गाड़ियों से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद इसी स्कूल की दूसरी बस वहां से गुजरी तो बच्चों को उतारकर घायलों को लेकर अस्पताल रवाना हुई।

Related posts

UP News: कानपुर नगर की एसके इंडस्ट्रीज फैक्टरी में लगी आग, 3 लोगों की हुई मौत

Rahul

एनसीपी के साथ कांग्रेस का गठबंधन तय, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी जानकारी

mahesh yadav

फिरोजाबाद: सेवा उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे अमित शाह, बीजेपी का पूरे देश में परचम लहरा रहा

Breaking News