उत्तराखंड

छात्रवृत्ति घोटाला: शक की शूई पर हैं दर्जनों, पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर गिरफ्तार

scam bhastachar ghotala छात्रवृत्ति घोटाला: शक की शूई पर हैं दर्जनों, पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर गिरफ्तार

एजेंसी, देहरादून। भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ होने के बाद ही पूरे प्रदेश में हड़कम्प मचा हुआ है, शक की शूई पर दर्जनों अभियुक्त हैं और वो सभी अब किसी तरह जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहे हैं। उत्तराखंड में एसआईटी ने छात्रवृति घोटाले में फंसे जनजाति आयोग के उपनिदेशक और हरिद्वार के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को छह घंटे की पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कर लिया। शंखधर पर नियमों के खिलाफ सीधे निजी शिक्षण संस्थाओं के बैंक खातों में छात्रवृत्ति की रकम ट्रांसफर करने और छात्र-छात्राओं का सत्यापन ना कराने जैसे गंभीर आरोप हैं।
गिरफ्तार अधिकारी को सिडकुल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपों से घिरे पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर तीन नोटिस जारी होने के बाद भी एसआईटी के सामने पेश होने से बचते रहे। उन्हें पहले से अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा था, इसी आशंका में गिरफ्तारी पर स्टे पाने के लिए वो हाईकोर्ट पहुंच गए थे। हाईकोर्ट ने पिछले शनिवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान शंखधर को किसी तरह की राहत देने से साफ इनकार कर दिया था।
हाईकोर्ट ने उन्हें एक सप्ताह में एसआईटी के सामने पेश होकर जांच में सहयोग करने के आदेश दिए थे। गैर हाजिर चल रहे शंखधर ने बुधवार को जनजाति आयोग आफिस पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया था। बृहस्पतिवार सुबह करीब ग्यारह बजे शंखधर रोशनाबाद में एसआईटी कार्यालय पहुंच गए थे। एसआईटी ने उनसे करीब छह घंटे पूछताछ की। वो ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं दे सके।
छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को धारा 420, 409, 120 बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसआईटी पूछताछ के दौरान शंखधर अधिकांश सवालों का जवाब नहीं दे सके। – मंजूनाथ टीसी, एसआईटी प्रभारी, छात्रवृत्ति घोटाला

Related posts

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर लौटे कैडेट को किया सम्मानित

Rani Naqvi

गंगा नदी को देश का नागरिक मानें सरकारः हाईकोर्ट

kumari ashu

Uttarakhand News: अल्मोड़ा में बढ़ा उत्तराखंडी टोपी का क्रेज, PM मोदी ने गणतन्त्र दिवस पर थी पहनी टोपी

Rahul