Breaking News featured देश

दिल्ली एनसीआर में फैले प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

Supreme Court दिल्ली एनसीआर में फैले प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। 25 नवंबर को देश की सबसे बड़ी अदालत ने प्रदूषण से छुटकारा दिलाने के लिए पटाखों पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही अगले आदेश तक सभी पटाखा व्यापारियों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए थे।आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट फिर से सुनवाई करेगा जिसमें प्रदूषण घटाने के दूसरे उपायों पर चर्चा की जाएगी।

supreme-court

पिछले आदेश को जारी करते हुए कोर्ट ने कहा था कि ये रोक अगले आने वाले आदेश तक जारी रहेगी। कोर्ट ने इस मामले में सेन्ट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से इस बात की जानकारी मांगी थी कि पटाखा बनाने में किन सामग्रियों का इस्तेमाल होता है जिसकी रिपोर्ट उसे 3 महीने के अंदर कोर्ट में देनी होगी।

दीवाली के बाद से बढ़ा प्रदूषण:-

दीवाली के बाद से ही दिल्ली एनसीआर में काले धुंध की परछाई देखी जा रही थी। जिसकी वजह से आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कहीं लोग एंटी पोल्यूशन मास्क लगाते हुए दिखाई दिए तो कहीं लोग आंखों में धुंध लगने की शिकायत करते। ये धुंध इतनी खतरनाक थी कि दिन पर दिन विजिबिलिटी भी कम होने लगी और दोपहर में ऐसा लगता था मानो जैसे काली रात छा गई हो। नवंबर महीने के शुरुआती दिनों में विजिबिलिटी गिरकर 200 मीटर ही रह गई जिसके चलते दिल्ली सरकार ने आनन-फानन में 1800 सरकारी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया था।

smog

बता दें, कोर्ट में याचिका किसी वयस्क व्यक्ति ने नहीं बल्कि इस जहरीरी धुंध में सासं ले रहे तीन बच्चों ने की थी जिनकी उम्र 6 से 14 साल बताई जा रही है। इन छोटे बच्चों ने साफ हवा में सासं लेने के अधिकार के तहते ये याचिका दाखिल कराई थी जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था।

 

Related posts

Jio,Vodafone, Airtel, BSNL और Idea के सबसे सस्ते प्री-पेड प्लान्स लेकर आए हैं

Rani Naqvi

ओम प्रकाश राजभर ने फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Rani Naqvi

भारत बंद का बिहार में कड़ा असर-जगह जगह विरोध, हिंसा

mohini kushwaha