Breaking News featured देश

नीतीश कटारा हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी फैसला

Molestation case the Supreme Court upheld the conviction of former Haryana DGP नीतीश कटारा हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी फैसला

नई दिल्ली। नीतीश कटारा हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगी। साल 2002 में नितीश कटारा की हत्या कर दी गई थी और इस मामले में विकास यादव, उसके चचेरे भाई विशाल यादव और सहयोगी सुखदेव पहलवान को दोषी ठहाराया गया है। जस्टिस दीपक मिश्रा और सी नागप्पन की पीठ विकास और विशाल द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में आदेश के खिलाफ दायर की गई याचिका की अपीलों पर फैसला सुनाएगी।

molestation-case-the-supreme-court-upheld-the-conviction-of-former-haryana-dgp

गौरतलब है कि कोर्ट ने इन दोनों दोषियों की सजा बिना किसी छूट के 25 साल तक के लिए बढ़ा दी थी और सबूत को खत्म करने के लिए अतिरिक्त 5 साल की सजा दी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने विकास और विशाल के सहयोगी सुखदेव यादव उर्फ पहलवान की उम्रकैद की सजा भी किसी छूट के बिना 25 साल तक के लिए बढ़ा दी थी ।अदालत ने नितीश कटारा हत्याकांड को दुर्लभ में भी दुर्लभतम श्रेणी का करार दिया था लेकिन ये कहते हुए उन्हें फांसी की सजा नहीं सुनाई थी कि उनके सुधार और पुनर्वास की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट ने कटारा की हत्या को झूठी शान के लिए की गई हत्या करार दिया था।

Related posts

Modilie पर राहुल गांधी का वार, बोले डिक्शनरी में आया नया शब्द

bharatkhabar

राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर साधा पीएम मोदी पर निशाना

Rani Naqvi

जाने कौन है “मैं हीं कानपुर वाला विकास दुबे” चिल्लाने वाला ये शख्स, क्या है कहानी

Rani Naqvi