featured देश

निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने के दिल्ली HC के खिलाफ केंद्र व दिल्ली सरकार की याचिका पर SC करेगा सुनवाई

निर्भया के दोषी 2 निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने के दिल्ली HC के खिलाफ केंद्र व दिल्ली सरकार की याचिका पर SC करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने के दिल्ली हाईकोर्ट के खिलाफ केंद्र व दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस ए एस बोपन्ना की पीठ सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेगी। 

वहीं जस्टिस भानुमति के अवकाश पर होने के कारण पिछले हफ्ते इस मामले पर सुनवाई नहीं हो पाई थी। इस मामले में कोर्ट पहले ही चारों दोषियों को नोटिस जारी कर चुका है। केंद्र सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि चारों दोषी साजिश के तहत एक के नाद एक अपने अपने कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल कर रहे है। चारों दोषी कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 

बता दें कि सरकार ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि जिन दोषियों के कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके हैं, उन्हें फांसी दी जाए। इससे पहले, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि चारों दोषियों को साथ ही फांसी दी जाएगी। कोर्ट ने दोषियों को सभी उपलब्ध विकल्प इस्तेमाल करने को एक सप्ताह की मोहलत दी थी।

Related posts

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘मतदाता जागरूकता फोरम’ बनाने के निर्देश दिए

mahesh yadav

सोनू सूद ने लिखा, अब बंदर पकड़ना ही बाकी रह गया दोस्त तो दौड़ पड़े वन विभाग के अफसर

Pradeep Tiwari

आसमान में लगातार क्यों मरते जा रहे तारे? वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Rozy Ali