featured देश

निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने के दिल्ली HC के खिलाफ केंद्र व दिल्ली सरकार की याचिका पर SC करेगा सुनवाई

निर्भया के दोषी 2 निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने के दिल्ली HC के खिलाफ केंद्र व दिल्ली सरकार की याचिका पर SC करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने के दिल्ली हाईकोर्ट के खिलाफ केंद्र व दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस ए एस बोपन्ना की पीठ सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेगी। 

वहीं जस्टिस भानुमति के अवकाश पर होने के कारण पिछले हफ्ते इस मामले पर सुनवाई नहीं हो पाई थी। इस मामले में कोर्ट पहले ही चारों दोषियों को नोटिस जारी कर चुका है। केंद्र सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि चारों दोषी साजिश के तहत एक के नाद एक अपने अपने कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल कर रहे है। चारों दोषी कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 

बता दें कि सरकार ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि जिन दोषियों के कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके हैं, उन्हें फांसी दी जाए। इससे पहले, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि चारों दोषियों को साथ ही फांसी दी जाएगी। कोर्ट ने दोषियों को सभी उपलब्ध विकल्प इस्तेमाल करने को एक सप्ताह की मोहलत दी थी।

Related posts

हो सकता है आतंकी हमला, दिल्ली सहित अलर्ट पर चारबाग स्टेशन

shipra saxena

India Corona Case Update: देश में बढ़ा कोरोना को कहर, 24 घंटे में मिले 12,213 केस, 11 लोगों की मौत

Rahul

कोर्ट का सरकार से सवाल,उद्योगपतियों से दोगुने दाम पर आम लोगों को बिजली कैसे जायज

Breaking News