Breaking News featured देश

जजों की अवमानना के नोटिस से बरी हुए जस्टिस मार्कण्डेय काटजू

Markandey Katju जजों की अवमानना के नोटिस से बरी हुए जस्टिस मार्कण्डेय काटजू

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज जस्टिस मार्कण्डेय काटजू के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के मामले को बंद कर दिया है। जस्टिस काटजू ने सौम्या मर्डर मामले में जजों और उनके फैसले की आलोचना की थी जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें अवमानना का नोटिस जारी किया था।

Markandey Katju जजों की अवमानना के नोटिस से बरी हुए जस्टिस मार्कण्डेय काटजू

काटजू ने कोर्ट से अदालत की अवमानना के मामले को बंद करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि फैसले की आलोचना वाला पोस्ट भी हटा लिया गया है। जिसके बाद आज कोर्ट ने उन्हें मांफी दे दी है।

बता दें कि जस्टिस काटजू ने केरल के बहुचर्चित सौम्या मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अपने ब्लॉग में आलोचना की थी। जिसके बाद उन्हें समन भेजा गया और वो कोर्ट में पेश भी हुए थे। इस पूरे मामले में कोर्ट ने उनके ब्लॉग को रिव्यू पिटीशन मान लिया था। जस्टिस काटजू ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपने ब्लॉग में फैसले का विरोध किया था। हालांकि पेशी के दौरान कोर्ट ने कहा कि काटजू के ब्लॉग से जजों की आलोचना हुई है फैसले की नहीं।

Related posts

सर्जिकल स्ट्राइक साइडइफेक्ट : खतरे में पड़ी आईएसआई चीफ की कुर्सी

shipra saxena

स्मृति इरानी का पीछा करने वाले DU के चारों छात्रों को मिली जमानत

shipra saxena

कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में शाक्य बौद्ध समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 लाख रूपये दिए गए

Rani Naqvi