बिज़नेस

मंगलवार को एसबीआई के सहयोगी बैंकों में हड़ताल

SBI 1 मंगलवार को एसबीआई के सहयोगी बैंकों में हड़ताल

चेन्नई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहयोगी बैंकों के करीब 45,000 कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के एक नेता ने दी। एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने आईएएनएस से कहा, “केवल कर्मचारी (लिपिक और संदेशवाहक कैडर) हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि शाखाओं में कामकाज प्रभावित होंगे।”

SBI

उन्होंने कहा कि एसबीआई के कर्मचारी हड़ताल पर नहीं रहेंगे। संघ एसबीआई के साथ उसके पांच सहयोगी बैंकों- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के विलय के खिलाफ है।

सरकार ने भारतीय महिला बैंक का भी स्टेट बैंक के साथ विलय करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि विलय का फैसला कर सरकार बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ रहे ‘बुरे ऋण’ (ऐसा ऋण, जिसके भुगतान की संभावना न हो) से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।

(आईएएनएस)

Related posts

आम बजट में सभी के लिए राहत की हैं उम्मीदें: डॉ. भंडारी

Rani Naqvi

एचआरडी मंत्रालय ने आईआईटी में एमटेक शुल्क बढ़ाने का किया फैसला

Trinath Mishra

इस कार को कामसूत्र की थीम पर किया गया तैयार

Srishti vishwakarma