featured देश बिज़नेस राज्य

SBI के नये नियम आज से लागू, डेबिट कार्ड धारक एक दिन में निकाल पाएंगें सिर्फ 20 हजार रुपये

SBI BANK

नई दिल्ली : एसबीआई का क्लासिक और मेस्ट्रो डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहक बुधवार से एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपये ही एटीएम से निकाल पाएंगे। इससे पहले निकासी सीमा 40,000 रुपये थी।

SBI BANK

 

दूसरे श्रेणी के डेबिट कार्ड के लिए करें अप्लाई

बैंक का कहना है कि यदि खाता धारक ज्यादा कैश निकालना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे श्रेणी के डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। बैंक के मुताबिक, गोल्ड कार्ड की नकद निकासी की लिमिट 50,000 रुपये प्रतिदिन और एसबीआई प्लेटिनम डेबिट कार्ड की लिमिट एक लाख रुपये प्रतिदिन रहेगी।

एसबीआई ने क्यों उठाया यह कदम

एसबीआई ने नकद निकासी की सीमा घटाने का यह कदम बैंक धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश के तहत उठाया है। इसके साथ ही 20 हजार रुपए से ज्यादा की डेली विद्ड्रॉअल लिमिट हासिल करने के लिए आपको हायर वेरिएंट के डेबिट कार्ड लेने होंगे।

इस कैटेगरी में एसबीआई आपको सिल्वर इंटरनेशनल डेबिट कार्ड और ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड समेत दूसरे कार्ड देता है। इसके अलावा, गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड भी इसमें शामिल है। इन कार्ड्स में आपको न सिर्फ ज्यादा डेली विद्ड्रॉअल लिमिट मिलती है, बल्कि इसके साथ ही आपको कई और सुविधाएं भी मिलती हैं।

अन्य बैंको की लिमिट

वहीं अन्य बैंकों की लिमिट के मुताबिक एसबीआई के काफी कम है। पंजाब नेशनल बैंक में रुपे कार्ड पर 50 हजार रुपए कैश निकाल सकते हैं। और क्लासिक रुपे कार्ड पर लिमिट 25 हजार रुपए रोजाना है। वहीं एक्सिस बैंक में आप एक दिन में 40 हजार तक और वीजा टाइटेनियम प्राइम प्लस व सिक्योर प्लस डेबिट कार्ड पर यह लिमिट 50 हजार रुपए निकाल सकते हैं।

एक दिन में एक लाख रुपए तक कैश निकालने की लिमिट

आईसीआईसीआई बैंक में एक दिन में एक लाख रुपए तक कैश निकालने की लिमिट है। और एचडीएफसी बैंक में प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड से एक दिन में एक लाख रुपए तक का कैश निकाल सकते हैं।

Related posts

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, भारट टॉप-10 में शामिल

Nitin Gupta

कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज की जान बचाते हुए डॉ. उसामा रियाज की मौत

Rani Naqvi

नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की होती है पूजा, जानें कैसे करें माता रानी को प्रसन्न

Neetu Rajbhar