featured बिज़नेस

जानिए: कुछ महीनों में SBI अपनी कैन सी 4 बैंकिंग सेवाएं बंद करने जा रहा है

sbi जानिए: कुछ महीनों में SBI अपनी कैन सी 4 बैंकिंग सेवाएं बंद करने जा रहा है

नई दिल्ली। देश का सबसे विश्वसनीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अगले कुछ महीनों कई बड़े काम करने वाला है। अगर आपका भी SBI में अकाउंट है तो ये खबर पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल बात ये है कि अगले कुछ महीनों में SBI अपनी 4 बैंकिंग सेवाएं बंद करने जा रहा है। इन सर्विसेज को बंद करने के संबंध में बैंक पहले से नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। आइए हम आपको बताते हैं की वो कौनसी सर्विसेज हैं जो SBI बंद करने वाला है।

sbi जानिए: कुछ महीनों में SBI अपनी कैन सी 4 बैंकिंग सेवाएं बंद करने जा रहा है

मैग्नेटिक स्ट्राइप आधारि एटीएम कार्ड को बंद करना

बता दें कि बंद हो जाएंगे SBI के ये डेबिट कार्ड RBI के निेर्देशों के तहत बैंकों को अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप आधारि एटीएम कार्ड को बंद करना है। इन एटीएम काड की क्लोनिंग होने की संभावना रहती है। RBI के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक 31 दिसंबर से अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप आधारित एटीएम कम डेबिट कार्ड बंद करने जा रहा है। ऐसे में यदि आपके पास ऐसा कार्ड है तो जल्द से जल्द जा कर अपना कार्ड बदल लें। एसबीआई की ओर से चिप वाले कार्ड निशुल्क दिए जा रहे हैं।

एटीएम कार्ड के जरिए 20 हजार रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे

वहीं SBI से पैसे निकालने में इन बातों का रखना होगा ध्यान भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक 1 नवम्बर से एटीएम कार्ड के जरिए 20 हजार रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे। पहले बैंक के ग्राहक एटीएम के जरिए 40 हजार रुपये की राशि निकाल सकते थे। एसबीआई की ओर से कैशलेस व डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

इंटरनेट बैंकिंग सेवा या ऑनलाइन बैंकिंग सेवा बंद हो सकती है

साथ ही मोबाइल बैंकिंग में भी SBI कर रहा है ये बदलाव अगर आपके अपना मोबाइल नम्बर बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है तो आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा या ऑनलाइन बैंकिंग सेवा बंद हो सकती है। इस बारे में बैंक की ओर से लगातार नोटिफिकेशन भेज कर ग्राहकों को जागरूक भी किया जा रहा है। अब तक जिन ग्राहकों ने अपना मोबाइल नम्बर लिंक नहीं कराया है उन्हें जल्द से जल्द अपना नम्बर लिंक करा लेना चाहिए। भारतीय स्टेट बैंक अपना मोबाइल वॉलेट SBI Buddy 1 नवम्बर से बंद करने जा रहा है। इस हालांकि बैंक के अनुसार इस वॉलेट सेवा को बंद किया जा चुका है। लकिन जिन ग्राहकों के पैसे इस वॉलेट में पड़े हैं वो पैसे कैसे वापस ले सकते हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

Related posts

आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे अखिलेश, मंच साझा कर सकते हैं राहुल

kumari ashu

आज आखिरी बार जस्टिस दीपक मिश्रा ने संभाली सुप्रीम कोर्ट की कमान, भावुक हुए CJI

mahesh yadav

मेघालय खदान दुर्घटना में किर्लोस्कर कंपनी ने की मदद की पेशकश

Ankit Tripathi