बिज़नेस

इसलिए बंद कर दिया जाएगा आपका एटीएम कार्ड, ये है वजह

state bank of india block atm

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ब्याज दरें कम करने के बाद अब एटीएम को लेकर बड़ा कदम उठाने वाली है। जानकारी मिलने के मुताबिक बैंक ने मैगस्ट्रिप डेबिट कार्ड्स को ई.एम.वी चिप डेबिट कार्ड्स से बदलने का फैसला किया है। बैंक का कहना है कि जिन लोगों ने अपने कार्ड नहीं बदलवाएं हैं उनके कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे। बैंक का कहना है कि उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइड पर इसके बारे में पूरी जानकारी दी है उसमें ये भी बताया गया है कि ये कदम अकाउंट की सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा है।

state bank of india block atm
state bank of india block atm

बता दें कि बैंक ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि डेबिट कार्ड बदलवाने के लिए बैंक आना होगा। नहीं तो ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। रिजर्व बैंक ने पिछले साल बैंकों को मैग्नेटिक स्ट्रिप बेस्ड ए.टी.एम. की जगह ई.एम.वी. चिप और कार्ड्स के पिन आधारित मॉडल की ओर शिफ्ट करने को कहा था। ताकि कार्ड को सुरक्षित किया जा सके। बैंक का कहना है कि इससे दूसरे फ्रॉड से बचा जा सकेगा। ये एक नई तरह की तकनीक है। नए डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी सी चीप लगी होगा। जिसमें आपके खाते से जुड़ी सारी जानकारी होगी। ताकि कोई भी आपके डाटा की चोरी न कर सके।

Related posts

आरबीआई गवर्नर पद की प्रतिष्ठा कायम रहनी चाहिए: राजन

bharatkhabar

IRCTC Tour Package: फैमिली के साथ साउथ इंडिया घूमने का बना रहे प्लान, तो IRCTC लेकर आया है खास टूर पैकेज

Rahul

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

shipra saxena