Breaking News दुनिया

सऊदी-यमन संकट के बीच सऊदी ने दिए मंसूर हादी के बंदरगाह और एयरपोर्ट खोलने के आदेश

SaudiArabiaFlag सऊदी-यमन संकट के बीच सऊदी ने दिए मंसूर हादी के बंदरगाह और एयरपोर्ट खोलने के आदेश

रियाद।  सऊदी और यमन के बीच जारी युद्ध के हलातो के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। सऊदी ने ने 24 घंटे के अंदर मंसूर हादी के नियंत्रित क्षेत्रों के तहत आने वाले बंदरगाहों और हवाईअड्डो को खोलने की घोषणा की है। विदेशी समाचार एजेंसी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र में सऊदी अरब के राजदूत अब्दुल्लाह अल-मोअल्लमी का कहना है कि यमन के भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी के आधारित क्षेत्रों के हवाई अड्डों और बंदरगाहों को 24 घंटे के अंदर खोल देगा। सऊदी अधिकारियों का कहना है कि यमन के “अदन”, “अल-मकला” और “अल-मखा” की घेराबंदी तुरंत समाप्त कर दी जाएगी।SaudiArabiaFlag सऊदी-यमन संकट के बीच सऊदी ने दिए मंसूर हादी के बंदरगाह और एयरपोर्ट खोलने के आदेश

आपको बता दें कि सऊदी अधिकारियों ने हाल ही में कुछ समय पहले ईरान पर यमन की सरकारी सेना और सार्वजनिक बलों को सऊदी अरब के खिलाफ शस्त्र प्रदान करने का आरोप लगाते हुए यमन के सभी संचार मार्गों को बंद करने की घोषणा की थी।गौरतलब है  कि सऊदी के इस कदम की दुनिया भर मे निंदा की गई थी और सऊदी अरब से यमन की घेराबंदी को तत्काल समाप्त करने की मांग की गई थी। घेराबंदी समाप्त न करने की स्थिति मे हजारो लोगो के प्राण जा सकते है। सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण यमन के कुछ क्षेत्रों की घेराबंदी समाप्त करने की घोषणा की है।

Related posts

‘सिस्टर’ के साथ किया गैंग रेप, अश्लील वीडियो भी बनाई, पुलिस की पकड़ से बाहर आरोपी

bharatkhabar

21 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी, और भी कई दिग्गज सितारे आएंगे नज़र

rituraj

डॉ. एके बंसल हत्याकांड का खुलासा, STF ने शॉर्प शूटर शोएब को लखनऊ में दबोचा   

Shailendra Singh