featured दुनिया देश

Saudi Arabia में आवाज नीचे : मस्जिदों के Loudspeakers को लेकर नया आदेश जारी

मस्जिदों के बाद अब सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने मांग, इलाहाबाद HC में आज सुनवाई

मस्जिदों के Loudspeakers को लेकर नया आदेश जारी, लेकिन यह आदेश भारत में नहीं – Saudi Arabia में जारी हुआ बताया जा रहा है। मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर्स को लेकर मुस्लिम देश सऊदी अरब ने कड़ा कदम उठाया है।

सऊदी सरकार ने लाउडस्पीकर्स का सीमित इस्तेमाल करने को कहा है। इस्लामिक मामलों के मंत्री अब्दुललतीफ अल-शेख ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया। जिसमें मस्जिदों को केवल अजान यानि नमाज के लिए बुलावा और नमाज के लिए तकबीर यानि इकामत के लिए ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की बात कही गई है। सरकार के इस आदेश से मुस्लिम कट्टरपंथी भड़क उठे हैं।

mewat, teacher, suspend, forcing, student, recite, namaz

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

सऊदी अरब सरकार ने ट्वीट के माध्यम से भी नए नियमों की जानकारी मुहैया कराई है। जिसमें कहा गया है कि लाउडस्पीकर के वॉल्यूम को उसकी क्षमता का एक तिहाई रखा। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। एक ट्वीट में कहा गया है, ‘इस्लामी मामलों के मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक मस्जिदों से जुड़े लोगों को बाहरी लाउडस्पीकर्स का इस्तेमाल सिर्फ अजान और इकामत के लिए करना होगा। साथ ही आवाज भी कम रखनी होगी’।

2 साल पहले शुरू हुआ था विचार करना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब में दो साल पहले मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर्स के इस्तेमाल को लेकर विचार शुरू हुआ था। इसके बाद अब सरकार ने यह सर्कुलर जारी किया है। माना जा रहा है कि लाउडस्पीकर्स की आवाज कम रखने का निर्देश इसलिए दिया गया है, ताकि लोगों को इससे परेशानी न हो। गौरतलब है कि लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर भारत में भी सवाल उठ चुके हैं।

ये नहीं है कोई पहला मामला

वैसा, यह पहली बार नहीं हुआ कि सऊदी मंत्रालय ने देश की मस्जिदों के लाउडस्पीकर्स को लेकर कोई आदेश दिया है। इस्लामिक मामलों को देखने वाले मंत्री ने अप्रैल 2019 में भी रमजान के दौरान मस्जिदों के लाउडस्पीकर्स का वॉल्यूम कम रखने के लिए कहा था। तब इस आदेश पर सवाल भी थे और अब भी बवाल शुरू हो गया है। कट्टरपंथी संगठन इसके खिलाफ उतर आये हैं।

Related posts

नहीं थमा मॉब लिंचिंग का सिलसिला,भैंस चोरी के शक में भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट

rituraj

पटना में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक, ये नेता हुए शामिल

Rani Naqvi

सैयद शुजा के दावे के बाद विपक्षी दलों की बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग ने पकड़ा जोर

Rani Naqvi