featured दुनिया

सऊदी के राजा सलमान ने किया शहजादे को बर्खास्त, कई मंत्री भी हिरासत में

king salman

रियाद। सऊदी अरब के राजा शाह सलमान ने नेशनल गार्ड की अगवाई करने वाले एक प्रमुख शहजादे को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही उन्होंने नई भ्रष्ट्राचार रोधी समिति बनाने का भी ऐलान किया है। सऊदी मीडिया के मुताबिक बीते शनिवार को ये खबर आई की देश के शक्तिशाली वली अहमद शहजादे मोहम्मद बिन सलमान की अगुवाई में भ्रष्ट्राचार की नई जांच में 11 शहजादों और दर्जनों मंत्रियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं मोहम्मद को नई समिति की निगरानी के लिए नामित किया गया है।

king salman
king salman

बता दें कि सऊदी मीडिया की खबर के मुताबिक अल अराबिया की खबर के मुताबिक, समिति वर्ष 2009 में जेद्दा में आई विनाशकारी बाढ़ की तहकीकात करने के अलावा, मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटोरी सिंड्रोम (एमईआरएस) संक्रमण पर सऊदी सरकार की प्रतिक्रिया की भी जांच कर रही है। इस संक्रमण ने पिछले कुछ सालों में सैकड़ों लोगों की जान ली है। इस बीच, सऊदी अरब के उलेमा की शीर्ष परिषद ने एक बयान जारी कर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना इस्लामी फर्ज है। इतनी उच्च स्तरीय गिरफ्तारियों के लिए मजहबी नेताओं का समर्थन जरूरी है।

Related posts

भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे हुआ क्षतिग्रस्त, हाई अलर्ट जारी

Breaking News

भारत ने रुस से कहा : पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास करना गलत

shipra saxena

यूपी सरकार को सौंपी जाएगी कनाडा से मिली मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, 100 साल पहले चोरी हुई थी प्रतिमा

Neetu Rajbhar