Breaking News featured दुनिया

सऊदी अरब: भारतीय मजदूर की पाकिस्तानी ने की पिटाई, वेंटीलेटर पर पहुंचाया

beaten mob lynching bheed सऊदी अरब: भारतीय मजदूर की पाकिस्तानी ने की पिटाई, वेंटीलेटर पर पहुंचाया

हैदराबाद। नफरत का जहर हमारे दिलों में इतनी गहराई तक जा बैठा है कि अब यह नफरत बाहर विदेशों में भी एक दूसरे के प्रति देखा जा सकता है। सऊदी अरब में एक भारतीय मजदूर को पाकिस्तानी द्वारा जबरन पीटा गया और उसके बाद उसके हालात खराब हो गई।

सऊदी अरब में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे इस भारतीय मजदूर की मां ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उसके बेटे को वापस भारत लाया जाए। आपको बता दें कि अस्पताल में 1 महीने भर से ज्यादा समय हो गया है वेंटिलेटर पर रहते हुए और पिछले 10 दिनों से उसकी कोई खोज खबर परिजनों को नहीं मिल रही है।

पीड़ित भारतीय मजदूर हैदराबाद का रहने वाला है और उसकी मां खातिजा बेगम ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे से शादी की पाकिस्तानी नागरिक ने 15 जुलाई को पिटाई की थी और वह जेद्दा के एक अस्पताल में भर्ती है। पिछले 1 हफ्ते से उसके बेटे से कोई बातचीत नहीं हुई है खतीजा की मांग है कि उसके बेटे को पुनः भारत लाया जाए।

समाचार एजेंसी एएनआई से खातिजा बेगम ने कहा, “मैं हैदराबाद से हूँ और मेरा बेटा सादिक पिछले तीन सालों से सऊदी अरब के जेद्दा में एक मज़दूर के रूप में एक गोदाम में काम कर रहा है। 15 जुलाई को एक पाकिस्तानी नागरिक ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे किंग फहद जनरल अस्पताल, जेद्दा में भर्ती कराया गया है।”

पीड़ित भारतीय मजदूर सादिक की मां ने बताया कि उसकी कंपनी का मैनेजर और सादिक का स्पॉन्सर दोनों ने उसके गंभीर हालत की जानकारी दी है 23 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर होने की बात कही है। क्योंकि पिछले 10 दिनों से सादिक हमारी संपर्क में नहीं है ऐसे में हमें उसकी सही जानकारी नहीं है कि वह कैसा है और किस हालत में है।

सादिक की मां रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जिद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह अस्पताल जाकर शादी की मौजूदगी और उनकी हालात को देखें और उनसे अवगत कराएं।

Related posts

गुजरात घमासान: हार्दिक के खिलाफ वारंट जारी, ‘अगर गिरफ्तारी हुई तो आंदोलन होगा तेज’

Pradeep sharma

उत्तराखंडः रेप और एसिड अटैक पीडिताओं को मिलेगा अलग से फंड

mahesh yadav

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी को देंगे बड़ी सौगात

Rahul