Breaking News featured देश

सत्येन्द्र ने किया भलस्वा का दौरा कहा : कूड़े में लगी आग से फैलता है प्रदूषण

satyendra jain सत्येन्द्र ने किया भलस्वा का दौरा कहा : कूड़े में लगी आग से फैलता है प्रदूषण

नई दिल्ली। दिल्ली पर इस समय जहरीले धुंध का साया मंडरा रहा है। शुक्रवार को एनजीटी की फटकार के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज भलस्वा कचरा भराव क्षेत्र(लैंडफिल) का मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि कचरा फेंकने की इस जगह का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के वायु प्रदूषण में प्रमुख भूमिका है। जैन ने कहा, भलस्वा लैंडफिल का इस्तेमाल कचरा डालने के लिए किया जाता है। इसमें अक्सर आग लगी रहती है, धुआं निकलता रहता है। हमें इसे बुझाने की जरूरत है।

satyendra-jain

इसके साथ ही मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, यह लैंडफिल जहां जमा कूड़े के ढेर में अक्सर आग लगी रहती है, वायु प्रदूषण बढ़ा देता है। आप यहां देखेंगे तो कुछ ऐसे निश्चित स्थान हैं जहां अब भी आग लगी हुई रही है।

बता दें कि दिल्ली सरकार और नगर निकाय संयुक्त रूप से अधिक कचरे के निस्तारण और लपटों को बुझाने के लिए एक योजना तैयार कर रहे हैं।दिल्ली नगर निगम ने आग बुझाने के लिए 15 से 20 दिन का समय मांगा है।सरकार 50 से 60 प्रतिशत कचरे का इस्तेमाल सड़क निर्माण के लिए करने पर विचार कर रही है। बाकी का इस्तेमाल कचरे से बिजली बनाने वाले संयंत्र में इस्तेमाल किया जाएगा।उन्होंने इसे एक भीषण समस्या करार देते हुए कहा कि इस पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है।उत्तरी दिल्ली का भलस्वा लैंडफिल 21 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है। इसे 1994 में सरकार से मंजूरी मिली थी। यहां हर दिन 2700 टन कचरा डाला जाता है।

Related posts

INDvsWIN: आखिरी टी20 मैच में भी विंडीज की हार, आखिरी गेंद में भारत ने जीता मैच

mahesh yadav

उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायावती को दुबारा संजीवनी देने के लिए करना होगा जद्दोजहद

bharatkhabar

हीरा निकालने के लिए 2.15 लाख पेड़ों की दी जाएगी कुर्बानी, छतरपुर में मिला देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार

Saurabh