Breaking News featured देश

इनकम टैक्स नोटिस को सत्येंद्र जैन ने बताया भाजपा की साजिश

Satyendra Jain said BJP conspiracy behind income tax notice इनकम टैक्स नोटिस को सत्येंद्र जैन ने बताया भाजपा की साजिश

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उन्हें मिले इनकम टैक्स के नोटिस को बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश करार दिया। जैन को यह नोटिस तीन कंपनियों को लेकर भेजा गया है, जिनमें उन्होंने निवेश किया था। जैन ने कहा, इसके बारे में हर कोई जानता है। यह एक साजिश है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) एक बड़ा खुलासा करेंगे, जिससे वे लोग बेनकाब हो जाएंगे जो इस साजिश के पीछे हैं।

satyendra-jain-said-bjp-conspiracy-behind-income-tax-notice

केजरीवाल ने मंगलवार को जैन का बचाव किया और कहा कि राजनीतिक साजिश के कारण उनके मंत्रियों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।जैन ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने से पहले तीनों कंपनियों के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया था। उन्होंने कहा, मैने 2007 से 2012-13 के बीच निवेश किया था। मैंने जुलाई 2013 में उस वक्त तीनों कंपनियों के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया था, जब मैं सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर रहा था। उसके बाद मैं इन कंपनियों से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं रहा।

उन्होंने कहा, मैने अपने चुनावी हलफनामे में भी अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया था।जैन ने कहा कि उन्हें आयकर नोटिस की चार प्रतियां मिली हैं। उन्होंने कहा,मेरे पिता को एक प्रति सौंपी गई और मेरे कार्यालय को एक अन्य। इसके अलावा दो नोटिस डाक के जरिए भेजे गए हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसकी निगरानी कौन कर रहा है और केवल मुझे समन करने के लिए इतनी प्रतियां क्यों भेजी जा रही हैं। जैन को आयकर विभाग ने तीन कंपनियों के बारे में पूछताछ के लिए समन भेजा है, जिनमें वह निवेशक थे।

Related posts

अनुच्छेद 370 को हटाना एक आंतरिक प्रशासनिक मामलाः उपराष्ट्रपति

bharatkhabar

भारत और चीन के बीच छठी रणनीतिक आर्थिक वार्ता संपन्न, व्यापार-निवेश होगा आसान

Trinath Mishra

पुलिस थाने पहुंचा बिग बॉस का बवाल, जुबैर ने कराई सलमान के खिलाफ रिपॉर्ट दर्ज

Rani Naqvi