featured उत्तराखंड राज्य

केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस से मुलाकात के बाद सतपाल महाराज का बयान

uttarakhand 2 केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस से मुलाकात के बाद सतपाल महाराज का बयान

देहरादून। उत्तराखंड में बुद्धिस्ट सर्किट बनाने की हमारी योजना है। जिसके लिए इसी महीने की 26 तारीख को मैराथन बैठक देहरादून में की जाएगी। जिसके बाद बुद्धिस्ट सर्किट से जुड़े क्षेत्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। केंद्र से 65 करोड़ की सहायता मिली है जिससे देवभूमि में बुद्धिस्ट सर्किट  बनेगा।

 

uttarakhand केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस से मुलाकात के बाद सतपाल महाराज का बयान

 

प्रदेश में रामायण और महाभारत सर्किट की भी है योजना

रामायण सर्किट की शुरुआत उत्तर प्रदेश के अयोध्या से होती है, लेकिन उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी रामायण से जुड़े क्षेत्र है। ऋषिकेश में ही भरत मंदिर है, जहां पर भगवान राम की खड़ाऊ भरत और शत्रुघ्न लेने आए थे। माता सीता भी उत्तराखंड में ही धरती में समाई थी और वहां वाल्मीकि मंदिर भी है। वही महाभारत सर्किट की सभी महत्वपूर्ण स्थान उत्तराखंड में है, लिहाजा रामायण सर्किट के तहत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड और महाभारत सर्किल के लिए उत्तराखंड में निर्माण करने की योजना है।

स्वदेश दर्शन के तहत होगा विकास:

अल्मोड़ा क्षेत्र में कई धार्मिक पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों के लिए स्वदेश दर्शन के तहत उनका विकास किया जाएगा। देवधूरी, बैजनाथ कटारमल इनमें शामिल है। इन क्षेत्रों के विकास के लिए हमें आरकेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के एनओसी की जरूरत पड़ती है, फिर भी करीब 40% काम किया जा चुका है।

 

uttarakhand 2 केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस से मुलाकात के बाद सतपाल महाराज का बयान

 

सेंट्रल आईएचएम की हो स्थापना

उत्तराखंड में अभी इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट स्थापित है, लेकिन हम चाहते हैं कि यह केंद्रीय आई एच एम के तौर पर कार्य करें। पूर्व पर्यटन मंत्री जगमोहन जी के कार्यकाल से यह मांग चल रही है। हमारी कोशिश है कि इस मांग पर जल्दी अमल किया जाएगा।

Related posts

ड्रग्स केस: ड्रग्स मामले में अभिनेता अरमान कोहली को NCB ने किया गिरफ्तार, घर पर छापेमारी के दौरान मिली थी ड्रग्स

Saurabh

COVID-19: बाहरी राज्यों में फंसे हुए 1,68,334 जेके निवासियों को सरकार ने सुरक्षित वापिस अपने घर पहुँचाया..

Mamta Gautam

‘आजादी के अमृत महोत्सव’ पर 18 अक्टूबर को यूपी विधानसभा में विशेष सत्र

Neetu Rajbhar