featured खेल यूपी

ओलंपिक में गोल्डन पंच मारेंगे सतीश कुमार, विशेष बातचीत में कही दिल छूने वाली बात

ओलंपिक में गोल्डन पंच मारेंगे सतीश कुमार, विशेष बातचीत में कही दिल छूने वाली बात

लखनऊ: भारत की तरफ से ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है। टिकट पक्का होने के बाद सभी खिलाड़ियों से उम्मीद भी ज्यादा लगाई जाती है। इसी विषय पर Bharatkhabar.com के संवाददाता आदित्य मिश्र ने सतीश कुमार से विस्तृत चर्चा की।

पूरी सुरक्षा के साथ हुई ट्रेनिंग

बॉक्सर सतीश कुमार को इंडिया कैंप पटियाला में ट्रेनिंग के लिए रखा गया था। जहां कोरोना के दौरान उन सभी लोगों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सारी ट्रेनिंग दी जा रही थी। इस दौरान ना किसी को बाहर से आने की इजाजत थी, ना कोई अंदर जा पा रहा था। बातचीत के दौरान सतीश कुमार ने बताया कि सुविधाएं बेहतर थी, लेकिन अगर कोरोना नहीं रहता तो और बेहतर होता। हालांकि अभी भी तैयारी पूरी है।

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ में भी बढ़े प्रोत्साहन

बुलंदशहर के रहने वाले बॉक्सर सतीश कुमार ने कहा कि ओलंपिक खेलों के लिए सीएम योगी का ऐलान काफी सराहनीय है। इससे युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी, प्रोत्साहन राशि का भी काफी असर पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ मुकाबलों में भी ऐसा ही देखने को मिले तो शायद परिणाम और बेहतर मिलेंगे। इनमें भी कैश प्राइज की रकम बढ़ाई जानी चाहिए। कैश प्राइज कई बार काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

ओलंपिक में गोल्डन पंच मारेंगे सतीश कुमार, विशेष बातचीत में कही दिल छूने वाली बात

उन्होंने कहा कि गांव सहित पूरे देश को बड़ी उम्मीद है। आने वाले ओलंपिक में पूरा प्रयास रहेगा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतें। 2014 में एशिया खेलों में सतीश कुमार ने कांस्य पदक जीता था, इस बार भी टोक्यो ओलंपिक में उनसे देश को गोल्ड की उम्मीद होगी। बुलंदशहर के रहने वाले सतीश कुमार 91 किलोग्राम प्लस वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं, ऐसा करने वाले वह देश के पहले बॉक्सर हैं।

क्रिकेट के साथ सभी खेलों को मिले बढ़ावा

सतीश कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से क्रिकेट को प्रोत्साहन मिलता है। वैसे ही अन्य खेलों को भी साथ-साथ लेकर चलना चाहिए। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह जरूरी है कि 5-7 गांव के बीच स्टेडियम होने हों, जहां लोग खेल से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा ले सकें। इससे सभी खेलों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के बीच ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की इच्छा जगेगी आखिर में उन्होंने कहा कि इस बार टोक्यो ओलंपिक में अपना 100% देंगे और देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

Related posts

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,100 नए केस, कुल केस 88 लाख के पार

Samar Khan

अब भीड़ इकट्ठा होने पर पुलिस को मिलेगा अलर्ट, वाराणसी के छात्रों ने बनाया बेहतरीन डिवाइस

Shailendra Singh

आखिर खेतों से समुंद्र में जहर कैसे पहुंचा, क्यों इकोलॉजिस्ट कर रहे त्रासदी का सामना?

Rani Naqvi