देश राज्य

बीमार पती से मिलने के लिए शशिकला को मिली 5 दिन की परोल

shashikala

चेन्नई। बेगलुरू की जेल में सजा काट रही एआईएडीएमके नेता वी के शशिकला को उनक बीमार पती से मिलने देने के लिए 5 दिन की परोल मिल गई है। शशिकला ने अपने बीमार पति से मिलने के लिए पैरोल पर 15 दिन के लिए रिहा करने की मांग की थी। परोल मिलने के बाद वह अपने बीमार पति से मिलने के लिए बेंगलुरु से चेन्नई के लिए रवाना हो गई हैं। शशिकला ने इससे पहले भी परोल के लिए आवेदन किया था लेकिन बेंगलुरु जेल प्रशासन ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था। इस बार शशिकला ने इमर्जेंसी परोल फॉर्म भरा था। आवेदन के साथ उन्होंने अपने पति का मेडिकल सर्टिफिकेट समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी जमा कराए थे।

shashikala
shashikala

बता दें कि बेंगलुरु जेल प्रशासन को चेन्नई कमिश्नर की तरफ से शुक्रवार को एक मेल मिला था। इस मेल में शशिकला के पति एम नटराजन की तबीयत खराब होने की पुष्टि की गई थी। शशिकला के वकील ने बताया कि चेन्नई पुलिस कमिश्नर ने कुछ शर्तों के साथ शशिकला को परोल पर रिहा करने के लिए इजाजत दे दी। शशिकला के पति एम नटराजन का गुर्दा और यकृत प्रतिरोपित करने के लिए सर्जरी की गई है। उनका पिछले कुछ दिनों से कॉर्पोरेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।

वहीं शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी हैं और इस साल फरवरी से जेल में बंद हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा उनको दी गई चार साल की कैद की सजा को बरकरार रखा था जिसके बाद शशिकला ने फरवरी में स्थानीय अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

Related posts

मेरठःBJP के पार्षद ने की दरोगा की पिटाई ,वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

mahesh yadav

झारखंड विधानसभा चुनाव- 2019 के पांचवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त, अब मतदाता पर सब निर्भर

Rani Naqvi

ईरान पहुंचते ही पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था

bharatkhabar