featured दुनिया

भारत में होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शिरकत करेंगे सरताज

Sartaj Aziz भारत में होने वाले 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में शिरकत करेंगे सरताज

नई दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामले के सलाहकार सरताज अजीज भारत में होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शिरकत कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो अजीज भारत में होने वाले हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले सकते हैं। ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन दिसंबर के पहले सप्ताह में भारत के अमृतसर में आयोजित होगा।

sartaj-aziz

अगर सरताज भारत आते हैं तो उरी हमले के बाद पहली बार ऐसा होगा कि पाकिस्तान का कोई नेता भारत आए। इस मसले पर सरताज ने पाक के एक न्यूज चैनल से कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने का ये अच्छा मौका हो सकता है।

बता दें कि उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों में तल्खी आ गई थी और दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों पर जासूसी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें स्वदेश लौटा दिया।

फिलहाल सीमा से लगते कई क्षेत्रों में पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है। भारत भी इसका माकूल जवाब दे रहा है। अभी एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपने सात जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है।

क्या है पाकिस्तानी ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन:-

हार्ट ऑफ एशिया-इस्तांबुल प्रक्रिया की स्थापना आफगानिस्तान और तुर्की की पहल पर साल 2011 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग और कनेक्टीविटी के लिए प्रयासों को बढ़ावा देना है, ताकि अफगानिस्तान और क्षेत्र में दीर्घकालीन शांति और स्थिरता के साथ-साथ प्रगति और विकास को बढ़ावा मिले। गत साल दिसंबर में पाकिस्तान ने मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी की थी, जिसमें भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भाग लिया था।

Related posts

पहले किया नाबालिग के साथ गैंगरेप, फिर जलाकर की हत्या

Rani Naqvi

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बहस करते आये नजर, फोटोज सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

Kalpana Chauhan

नेपाल ने दिया चीन को 13 और द्वार खोलने का प्रस्ताव, भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Rani Naqvi