featured देश

‘हार्ट आफ एशिया सम्मेलन’ में शामिल होने अमृतसर पहुंचे सरताज अजीज

sartaj Aziz ‘हार्ट आफ एशिया सम्मेलन’ में शामिल होने अमृतसर पहुंचे सरताज अजीज

अमृतसर। शनिवार से पंजाब के अमृतसर में शुरु हुए ‘हार्ट आफ एशिया सम्मेलन’ में तमाम अटकलों और गतिरोधों के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज शनिवार शाम भारत पहुंचे। अजीज यहां रात्रिभोज में भी शामिल हुए जहां उनकी मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुआ, बताया जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे का अभिनन्दन किया पर कोई खास बातचीत नहीं हुई, गौरतलब है कि इससे पहले सरताज अजीज को रविवार को भारत आना था पर वे एक दिन पहले ही आ गए हैं।

sartaj-aziz

आपको बता दें कि अमृतसर में आयोजित ‘हार्ट आफ एशिया सम्मेलन’ में विश्व के करीब 30 देश हिस्सा ले रहे हैं, पाकिस्तान के साथ भारत के चल रहे मौजूदा गतिरोध को लेकर सरताज के इस विश्व स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने को लेकर देश में काफी खिलाफत का माहौल था, हालांकि शनिवार को अमृतसर पहुंचने के बाद अजीज पीएम मोदी से मिले तो लेकिन मुलाकात महज सलाम दुआ तक ही सीमित रही।

सूत्र बताते हैं कि सरताज ने सद्भावना के तौर पर गत दिनों अस्वस्थ चल रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक गुलदस्ता भी भेजा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। बता दें कि सुषमा स्वराज किडनी में खराबी के चलते ‘हार्ट आफ एशिया सम्मेलन’ में शामिल नहीं हो रही हैं, उनके स्थान पर वित्तमंत्री अरुण जेटली भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Related posts

फिर हुआ रेल हादसा, यूपी के सीतापुर में पटरी से उतरी ट्रेन

Pradeep sharma

दोबारा चुनाव हो तो फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर सकती है मोदी सरकार: सर्वे

Rani Naqvi

दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका, अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित

Saurabh