Breaking News featured देश

देश के लौह पुरुष की पुण्यतिथि आज, पीएम और गृह मंत्री ने किया नमन

sardar vallabh bhai देश के लौह पुरुष की पुण्यतिथि आज, पीएम और गृह मंत्री ने किया नमन

वल्लभ भाई झावेरभाई पटेल, जो सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय है, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में देश को अपनी सेवाएं दी. वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे. जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया. भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फ़ारसी में सरदार कहा जाता था, जिसका अर्थ है “प्रमुख”. उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया. पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें याद किया और लिखा- सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है. सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया. उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा.

Related posts

योगी का फरमान, 15 दिन में संपत्ति का ब्यौरा दें सभी मंत्री

kumari ashu

लखनऊ: बसंतकुंज योजना में भूखंड खरीदने का मौका, एलडीए ने लांच की योजना

Nitin Gupta

जीरो वोट मिलने का दावा करने वाली शबाना निकली झूठी, आयोग ने बताया मिले है 87 वोट

Breaking News