featured Breaking News देश

शारदा घोटाले में नलिनी चिदम्बरम को ईडी का समन

nalini chidambaram शारदा घोटाले में नलिनी चिदम्बरम को ईडी का समन

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंट घोटाले में पूछताछ के लिए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम की पत्नी नलिनी चिदम्बरम को समन भेजा है। एक अधिकार ने बुधवार को इस बारे में बताया। अधिकारी ने हालांकि यह बताने से इनकार किया कि नलिनी चिदम्बरम से कब पूछताछ की जाएगी, लेकिन कहा कि एजेंसी के पास उनके खिलाफ सबूत हैं, इसलिए उन्हें जांचकर्ताओं के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।

nalini chidambaram

चेन्नई की वरिष्ठ अधिवक्ता नलिनी ईडी के जांच के दायरे में उस वक्त आईं जब शारदा के अध्यक्ष सुदीप्त सेन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता मतंग सिंह की उनसे अलग रह रहीं उनकी पत्नी मनोरंजना सिंह के कहने पर उन्होंने नलिनी को एक करोड़ रुपये दिए थे।

सेन ने अप्रैल, 2013 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक पत्र लिखकर नलिनी पर इस आशय का आरोप लगाया था। सेन ने सीबीआई को बताया था कि उन्होंने नलिनी के कोलकाता पहुंचने और एक पांच तारा होटल में ठहरने का भी भुगतान किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नलिनी ने उन्हें मनोरंजना की कंपनी में 42 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए दबाव बनाया था।

Related posts

नकलविहीन परीक्षा का माडल बना यूपी- डा. दिनेश शर्मा

Shailendra Singh

विस्तारवादी महत्वाकांक्षाएं, चीन अभी भी एलएसी पर कई हिस्सों से पीछे नहीं हटा, अमेरिकी कमांडर का दावा

Aman Sharma

सरकार का समर्थन पाने वाले असामाजिक तत्व राज्य में अशांति पैदा कर रहे: नकवी

Rani Naqvi