December 12, 2023 1:24 am
मनोरंजन

जानिए बहू की फिल्म पर अमिताभ ने क्या कहा

Amitabh bachhan जानिए बहू की फिल्म पर अमिताभ ने क्या कहा

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन की आगामी फिल्म ‘सरबजीत’ की प्रशंसा की। उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सरबजीत’ पंजाब के सरबजीत सिंह की असल कहानी पर आधारित है, जिन्हें जासूसी और आतंकवादी ठहराया गया और पाकिस्तान की जेल में 23 साल बंद रखा गया और हत्या कर दी गई।

फिल्म में उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रहीं ऐश्वर्य राय बच्चन उन्हें जेल से रिहा कराने की कोशिश करती हैं। अमिताभ (73) ने इस फिल्म को आक्रोशपूर्ण और नाटकीय करार दिया।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘सरबजीत’ एक नाटकीय फिल्म है। उचित और बड़े आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शित। बधाई हो।”

वहीं फिल्म निर्देशन उमंग कुमार ने बिग बी के ट्वीट पर रिट्वीट कर कहा कि फिल्म के प्रीमियर में आने के लिए धन्यवाद।

Related posts

एकता कपूर के इस बदलाव के साथ, ‘कहानी घर घर की’ होगी वापसी,

mohini kushwaha

‘अकीरा’ में अभिनय नहीं करना चाहते थे अनुराग

bharatkhabar

कानपुर का कुंद्रा कनेक्शन : अरविंद खुद की कंपनी के लिए खरीद रहा था एडल्ट कंटेंट

Shailendra Singh