featured यूपी

लखनऊ: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, यूपी में योगी बाबा और 40 चोर की सरकार,पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, यूपी में योगी बाबा और 40 चोर की सरकार,पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने कहा यूपी में जैसे सरकार चल रही है वह योगी बाबा और 40 चोर जैसी है। केवल 11 फीसदी लोगों तक ही यूपी में पीने का पानी पाइप लाइन द्वारा पहुंच रहा है।

जल जीवन मिशन में बड़ा भ्रष्टाचार-संजय सिंह

योगी सरकार ने जल जीवन मिशन में बड़ा भ्रष्टाचार कर रही है। रश्मि मटैलिक कम्पनी को यूपी सरकार ने ठेका दिया।
झारखंड, पंजाब, हिमाचल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, सेना ने रिजेक्ट किया तो महेन्द्र सिंह ने क्यों ऐसी कंपनी को ठेका दिया। कंपनी का पाइप मानक के अनुरूप नहीं है। योगी सरकार के आलोक सिन्हा और महेंद्र सिंह चिट्ठी लिखते हैं इसे ही ठेका दिया जाय।

हम मामले की सीबीआई जांच की मांग करते है-संजय सिंह

अजय कुमार सिंह हरैया से विधायक वह अजय कुमार भारती ने पत्र लिखा कि पानी का पैसा महेंद्र सिंह खा रहे है यह
अली बाबा और 40 चोर की सरकार है। सारे भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का काम किया योगी सरकार ने किया। हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कराने आए है।

15 अगस्त के बाद बड़ा आंदोलन करेंगे-संजय सिंह

15 अगस्त तक अगर कार्रवाई नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेंगी। सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है।
संजय सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार का यह खुला खेल है। जल जीवन मिशन में 30,000 करोड़ का घोटाला हुआ है। जल जीवन मिशन के तहत 35% वृद्धि करके काम कराया जा रहा है।

Related posts

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति खेम सिंह गिल का 89 साल की उम्र में निधन

Trinath Mishra

दुनिया के सबसे सस्ते टूरिस्ट स्पॉट-क्या आपने घूमें

mohini kushwaha

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, देश का सबसे बड़ा पर्यटक धरोहर है ताजमहल

Pradeep sharma