Breaking News यूपी

संजय निषाद को मिला सीएम बनने का आफर, BJP में खलबली!

sanjaynishad 1624436122 संजय निषाद को मिला सीएम बनने का आफर, BJP में खलबली!

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल निषाद पार्टी ने अपनी मांगों को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने, राज्यसभा भेजे जाने और केंद्र व यूपी सरकार में हिस्सेदारी की मांग की है। संजय निषाद की इस मांग से बीजेपी में पशोपेश में फंस गई है। उधर संजय निषाद की इस मांग के बाद यूपी की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है।

 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक टीवी डिबेट में कहा कि उनका भागीदार संकल्प मोर्चा इस बार यूपी की सियासत में नया इतिहास रचेगा। उन्होंने इस मोर्चे में कई दल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने में यह मोर्चा सबसे बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार में आखिरी कील यह मोर्चा ही ठोकेगा।

 ओमप्रकाश राजभर ने संजय निषाद को चर्चा के दौरान कहा कि आप बीजेपी से जो मांग कर रहे हैं वह कभी नहीं मिलेगा। पिछड़ों का सम्मान चाहते हैं तो बीजेपी से अलग होइए। उन्होंने यह भी कि आप भागीदार संकल्प मोर्चा का हिस्सा बनिए, मैं आपको सीएम बनाने का वादा करता हूं।

 ओमप्रकाश राजभर ने यहां तक कह दिया कि इस मोर्चे में कई राजनीतिक दल हैं। अगर हमारी सरकार बनी तो हर दल के मुखिया को एक-एक साल के लिए सीएम बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर संजय निषाद इस मोर्चा के साथ आते हैं तो उनका वादा है कि चुनाव के बाद बहुमत मिलने पर सबसे पहले उन्हें ही सीएम बनाया जाएगा।

राजभर ने कहा कि डिप्टी सीएम के पद के लिए आप बीजेपी के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं। अगर सम्मान चाहते ही हैं तो आप भागीदार संकल्प मोर्चा का हिस्सा बनिए। पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हक की आवाज को बीजेपी ने हमेशा दबाने का काम किया है। आप वहां पर रहकर कुछ भी हासिल नहीं कर सकते।

सुभासपा के मुखिया ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए अपना सर्वस्व त्याग किया। लेकिन, उन्हें क्या मिला। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उन्हें बैठने के लिए अलग कुर्सी दी जाती है। जब उनका सम्मान नहीं किया गया तो बीजेपी दूसरे पिछड़े नेताओं का क्या सम्मान करेगी।

Related posts

वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Pradeep sharma

स्वच्छता मिशन पर बोले पीएम, ‘स्वच्छता सब चाहते हैं लेकिन सफाई कोई नहीं करना चाहता’

Pradeep sharma

विधायक सोमेन्द्र तोमर ने बांटे कोरोना मेडिकल किट और N-95 मास्क

pratiyush chaubey