September 24, 2023 10:08 am
मनोरंजन featured

इसलिए संजय दत्त अपनी बायोपिक “संजू” को नहीं देखना चाहते, राजकुमार हिरानी ने बताई वजह

Untitled 263 इसलिए संजय दत्त अपनी बायोपिक "संजू" को नहीं देखना चाहते, राजकुमार हिरानी ने बताई वजह

नई दिल्ली।  संजय दत्त की बोयोपिक का जहां लोग बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं तो वहीं संजय दत्त को अपनी बायोपिक की पड़ी ही नहीं हैं। जी हा… संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू बन गई है और इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी की ओर से कई बार इस फिल्म को देखने के लिए संजय दत्त को आमंत्रित किया जा चुका है पर संजय दत्त के पास अपनी ही फिल्म को देखने का समय नहीं है।

Untitled 263 इसलिए संजय दत्त अपनी बायोपिक "संजू" को नहीं देखना चाहते, राजकुमार हिरानी ने बताई वजह

संजय दत्त के पास नहीं हैं फिल्म देखने का समय

आपको बता दें कि फिल्म संजू को लेकर लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर की ओर से निभाया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसमें रणबीर कपूर हूबहू संजय दत्त की तरह नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का दूसरा टीजर भी सामने आ चुका है जिसमें रणबीर कपूर संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई का एक कॉलेज डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं इस फिल्म को लेकर खुद रणबीर कपूर भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सलमान ने फिल्म ;संजू में रणबीर की एक्टिंग पर कसा था तंज, तो मिल गया करारा जवाब
संजय दत्त की जिंदगी खुली खिताब

राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी फिल्म संजू के प्रमोशन में काफी जी जान से जुटे हैं। एक बातचीत के दौरान राजकुमार हिरानी ने कहा ‘संजय दत्त की जिंदगी खुली खिताब है, सारी दुनियां को उनकी कहानी पता है। वह खुद कई टॉक शो में अपनी कहानी सुना चुके हैं। मेरे खयाल से संजय आज वहां पहुंच चुके हैं, जहां उन्हें अपनी कहानी किस तरह कही या बनाई जा रही है, क्या-क्या दिखाया जा रहा है, इन सब चीजों से कोई फर्क ही नहीं पड़ता है।’

ये भी पढ़ें: संजू  में रणबीर के किरदार को लेकर सलमान ने दिया बड़ा बयान, कहा ये रोल किसी

इसके आगे राजू ने कहा कि  ‘हमारी फिल्म पूरी तरह बनकर तैयार है, लेकिन आज तक संजय ने अपनी खुद के ऊपर बनी बायॉपिक नहीं देखी है। मैं उन्हें रोज कहता हूं कि आकर फिल्म देख लो, वह कहते हैं, देख लूंगा बाद में… संजय की जगह कोई और होता तो वह बार-बार फिल्म देखता कि उसकी कहानी को किस तरह दिखाया जा रहा है। संजय को पड़ी ही नहीं है अपनी फिल्म की।’

Related posts

नोटबंदी के बाद जमा राशि में 3-4 लाख करोड़ का कालाधन

Rahul srivastava

आगरा: मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में लूट करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

जनसभा में मोदी के नारों से झल्लाएं केजरीवाल, बोले मैं भी बोलूंगा मोदी-मोदी

shipra saxena