featured मनोरंजन

संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ को लेकर राजकुमार हिरानी ने किया ये बड़ा खुलासा

sanju संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' को लेकर राजकुमार हिरानी ने किया ये बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। कमाई से भी दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने समाज में संजय दत्त की नकारत्मक छवि को बदलकर काफी सकारत्मक कर दिया है। संजय दत्त की समाज में छवि को बदलने के लिए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव किए थे। हिरानी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि ‘संजू’ में कई सारे सीन की शूटिंग स्क्रिप्ट से हटकर की गई है। इसका कारण दर्शकों में संजय दत्त के प्रति सहानुभूति लाना था।

sanju संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' को लेकर राजकुमार हिरानी ने किया ये बड़ा खुलासा

हिरानी ने कहा, “शूट के दौरान मुझे अहसास हुआ कि जो मैं कर रहा हूं वो ठीक नहीं है।

वहीं हिरानी ने बताया है कि पहले फिल्म शूट करने के बाद उन्होंने एडिट की थी उसे शायद दर्शकों का इतना प्यार नहीं मिलता। जब हमने पहला एडिट तैयार कर लोगों को दिखाया तो उन्हें संजय दत्त से नफरत हो रही थी। उन्होंने कहा कि हमें ये इंसान पसंद नहीं आया हम इसे देखना नहीं चाहते। हिरानी ने कहा, “शूट के दौरान मुझे अहसास हुआ कि जो मैं कर रहा हूं वो ठीक नहीं है।

वहीं हिरानी ने आगे कहा कि क्योंकि मैं एक सच्ची कहानी बनाना चाहता था इसलिए पहले मैनें उनके प्रति कोई सहानुभूति नहीं रखी थी। लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि ये मेरा हीरो है मुझे इसके लिए थोड़ी सहानुभूति चाहिए होगी। इसके लिए फिल्म में और भी कुछ सीन जोड़ने की जरूरत थी जो पहले फिल्म की स्क्रिप्ट में नहीं रखे गए थे।

वहीं ऐसे सीन के बारे में बात करते हुए हिरानी ने बताया कि कोर्ट के फैसले के बाद संजय दत्त ने खुदकुशी की कोशिश की थी। इस बारे में संजय में मुझे बताया था लेकिन हमने इसे फिल्म में नहीं रखा था। इस सीन को मैनें बाद में फिल्म में जोड़ा था। ये ओरिजनल स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था लेकिन बाद में मुझे लगा कि इससे कुछ सहानुभूति जरूर मिलेगी।

बता दें कि राजकुमार हिरानी ने ये बातें बुद्धवार को इंडियन फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन में बताई। हिरानी ने कहा कि संजय दत्त की लाइफ में इतने उतार चढ़ाव हैं कि उनकी जिंदगी के एक हिस्से पर भी एक फिल्म बनाई जा सकती है। इसके साथ ही उनका मानना है कि इस फिल्म को डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी काफी अच्छे तरीके से बना सकते थे।

साथ ही हिरानी का मानना है कि उन्होंने इस फिल्म में संजय दत्त की लाइफ के कई चैप्टर्स को दिखाया है लेकिन दर्शक इसे अपने आप जज करें। किसी का मानना है कि फिल्म बाप और बेटे की कहानी पर आधारित है तो किसी का मानना है कि ये एक अच्छी दोस्ती को दिखाती है। वहीं किसी को इस फिल्म में संजय दत्त की लाइफ में गन और वो काला केस ही सबसे ज्यादा खास लगता है।

Related posts

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया :अमित शाह

bharatkhabar

शी जिनपिंग ने चीन की सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा

piyush shukla

अल्मोड़ा: घर बैठे वोट देंगे बुजुर्ग-दिव्यांग, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

Saurabh