खेल featured देश

टिकट मांगने को लेकर सानिया मिर्जा हुई ट्रोल, लोगों ने कहा शोएब मलिक से पूछ लीजिए

saniya टिकट मांगने को लेकर सानिया मिर्जा हुई ट्रोल, लोगों ने कहा शोएब मलिक से पूछ लीजिए

सानिया मिर्जा फुटबॉल के टिकट को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई है।बता दे कि  विराट कोहली, और सचिन तेंडुलकर के बाद सानिया मिर्जा ने फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री से टिकट मांगा हैं जिसकी वजह से सानिया काफी ट्रोल हो रही हैं।

saniya टिकट मांगने को लेकर सानिया मिर्जा हुई ट्रोल, लोगों ने कहा शोएब मलिक से पूछ लीजिए

सोशल मीडिया पर लोगों ने सानिया मिर्जा को ‘फ्री’ टिकट

छेत्री के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सानिया मिर्जा को ‘फ्री’ टिकट मांगने के चलते ट्रोल करना शुरू कर दिया। और उन्होंने छेत्री से मैच के टिकट मांगे लेकिन थे लेकिन उन्हें इस पर ट्रोल होना पड़ा। आपको बता दें कि सुनील छेत्री ने लियोनेल मेसी, नेमार और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रशंसकों से अपील करते हुए स्टेडियम में मैच देखने को कहा था।

विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंची सानिया और फ्लिपकेंस की जोड़ी

जिसके बाद  सानिया मिर्जा  भी भारतीय फुटबॉल टीम के कैप्टन सुनील छेत्री की अपील के सपॉर्ट में ही उतर थी। सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर छेत्री को ‘लेजंड’ बताते हुए लिखा, ‘क्या मुझे टिकट मिल सकते हैं, प्लीज’ इस पर सुनील छेत्री ने  सानिया के ट्वीट के जवाब लिखा कि इसके लिए आपको वादा करना होगा, ‘जब आप अगली बार मैदान पर आएंगी तो मुझे भी साथ मैच दिखेओगी।’ इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया

सानिया के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

एक ‘ट्वीटर यूजर ने लिखा कि  टिकट वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। रात 8 बजे मैच शुरू होगा। आप एक घंटा में ले लीजिए ‘ पीयूष ने लिखा ‘बुक माई शो पर टिकट हैं, आप अभी बुक कर सकती हैं।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘मेरे पास एक टिकट बचा है। आप शोएब मलिक सर से पूछ लीजिए।

टैक्स चोरी मामले में अधिकारियों के सामने हाजिर नहीं हो पाएंगी सानिया

गौरतलब है कि छेत्री ने फुटबॉलर छेत्री ने कहा ‘हमको गाली दो, आलोचना करो लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम का मैच देखने स्टेडियम में आओ।’ उन्होंने बताया फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने में महज दो हफ्ते रह गए हैं। प्रसारक फुटबॉल प्रेमियों से हैशटैग के द्वारा ‘दूसरे देश’ के प्रति अपना प्रेम जताने की अपील कर रहे हैं।

Related posts

मेरठ दक्षिण विधानसभा में आज हुआ नवमतदाता अभियान की बैठक का आयोजन, विधायक सोमेन्द्र तोमर ने कार्यकर्ताओं का किया उत्साहवर्धन

Trinath Mishra

बजट 2022: जानिए कैसा होगा मोदी सरकार का 10वां बजट, अर्थव्यवस्था में क्या कुछ आएगा बदलाव?

Saurabh

देहरादून से पन्तनगर हवाई सेवा शुरू, CM ने फ्लैग-ऑफ कर शुभारम्भ किया

mahesh yadav