featured देश

पीएम मोदी ने किया बेहद सस्ते सेनेटरी पेड का एलान, सोशल मीडिया पर छाये मोदी..

स्वतंत्रता

आज पूरा देश 74 वां स्वंतत्रता दिवस मना रहा है। इस बीच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर झंडे को फेहराते हुए कई बड़े एलान किये उन्हीं में से एक एलान सेनेटरी पेड को लेकर भी किया।

पीएम मोदी

अपने भाषण में उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के प्रयासों के बारे में बताया। 1 रुपए में सेनेटरी पैड देने की PM मोदी की इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि, “हमारी सरकार हमेशा से ही महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में सोचती रही है. देशभर के 6 हजार जनऔषधि केंद्रों पर 5 करोड़ महिलाओं को 1 रुपए में सेनेटरी पैड दिए गए हैं। हमने लड़कियों की शादी के लिए भी कमेटी बनायी है ताकि उस पैसे का सही समय पर इस्तेमाल किया जा सके।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि,” हमने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नौसेना और वायुसेना में भी महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की है। महिलाएं अब सेना का नेतृत्व कर रही हैं। उनकी भलाई के लिए ही हमने तीन तलाक की प्रथा को भी खत्म किया।” प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले पर खड़े होकर मासिक धर्म और सेनेटरी पैड के बारे में बात करने को लोगों ने काफी सराहा है।जिसके बाद एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा- यही तो सच्ची प्रगति है कि देश के प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेनेटरी पैड का जिक्र किया है। अब पीरियड को एक मेनस्ट्रीम टॉपिक बना दिया गया है। सरकार तारीफ के काबिल है क्योंकि उन्होंने एक रुपये में 5 करोड़ महिलाओं को सेनेटरी पैड दिए हैं।

https://www.bharatkhabar.com/74th-independence-day-2020-on-flag-hosting/
पीएम मोदी के इस ऐलान की खूब चर्चाएं हो रही हैं। काफी लोग उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।

Related posts

UP News: कानपुर में गंगा नदी में नहाने के दौरान 6 लोग डूबे, 1 की मौत. 5 लापता

Rahul

हरियाणा: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के साथ घटना दोहराई

bharatkhabar

योग गुरू बाबा रामदेव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,बेरोजगारी पर घेरा सरकार को

rituraj