टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है। बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से की है। फराह ने एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर की है। जिस पर लिखा है- ”Baby Mirza Malik is Here” इसी तस्वीर पर फराह का खुद का एनिमेशन भी है जिस पर उन्होंने लिखा है,मैं खाला बन गई हूं।
इसे भी पढे़ःविंबलडन के दूसरे दौर में पहुंची सानिया और फ्लिपकेंस की जोड़ी
आपको बता दें कि फराह ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि फाइनली लंबे वक्त बाद बहुत अच्छी खबर आ गई। शुभकामनाएं सानिया मिर्जा, शोएब मलिक और जाहिर तौर पर दादी-नानी,ईश्वर उन्हें आशीर्वाद दें। मालूम हो किकई बार फराह और सानिया को कई जगहों पर एक साथ देखा जा चुका हैं। फराह और सानिया द कपिल शर्मा शो और करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण में कई बार साथ में देखी गईं हैं।
इसे भी पढ़ेःऑस्ट्रेलियन ओपन : मिक्सड डबल्स में डोडिग-सानिया को मिली हार
वहीं पिता बने शोएब मलिक ने ट्वीट करके भी इस बात की घोषणा की है।शोएब मलिक ने लिखा “बहुत उत्सुकता के साथ बता रहा हूं, बेटा हुआ है, और मेरी प्यारी बहुत अच्छी है।उन्होंने कहा कि वह हमेशा की तरह स्ट्रॉन्ग है।खबरों के मुताबिक सानिया चाहती थीं कि डिलीवरी के बाद वह जल्द ही कोर्ट पर वापसी करें। उन्होंने कहा कि वह 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में खेलने का प्लान कर रही हैं।
सानिया मिर्जा ने अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई की थी
मालूम हो कि साल 2009 में सानिया मिर्जा ने अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई की थी। हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई और फिर वर्ष 2010 में सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। बता दें कि सानिया और शोएब दोनों ने टेनिस खिलाड़ी सानिया के प्रेग्नेंट होने की जानकारी 23 अप्रैल 2018 को सोशल मीडिया पर शेयर की थी।