featured देश यूपी राज्य

बीजेपी बाबर-अकबर की कलंक कथा को मिटाकर बिगड़े इतिहास को सुधार रही: संगीत सोम

sangeet som statement

मेरठ। खूबसूरत की मिसाल कहे जाने वाले ताजमहल को लेकर चल रहे विवाद में अब बीजेपी के विधायक संगीत सोम भी कूद पड़े हैं। संगीत सोम मेरठ के सरधना से विधायक हैं। सोम का कहना है कि कुछ लोगों को बहुत दर्द हुआ जब ताजमहल को देश के ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया है। इतिहास को लेकर सोम का कहना है कि कौन सा इतिहास कैसा इतिहास जिसमें अपने ही पिता को कैद कर डाला था। इन लोगों ने हिंदुओं का सर्वनाश कर दिया और बीजेपी उसी देश के इतिहास से बाबर. अकबर और औरंगजेब की कंलक कथा को मिटाने का काम कर रही है।

sangeet som statement
sangeet som statement

बता दें कि सोम का कहना है कि देश का इतिहास अब तकल बिगड़ा हुआ था। जिसे सुधारने का काम बीजेपी कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण का अवतार हुआ तो दुर्भाग्य से यहां बाबर और अकबर का अवतार भी हुआ। बाबर और औरंगजेब से जितना अत्याचार होना था उन्हेंने किया जैसे आयोध्या में मंदिर तोड़ कर मस्जिद बनाई गई थी। मथुरा में भगवान कृष्ण का मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई। उनका कहना है कि काशी मथुरा और आयोध्या हमारी आस्था के केंद्र हैं इसे कोई ऐसे ही नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

वहीं उनका कहना है कि कुछ लोग वोट की खातिर देश का अपमान करने का काम करते हैं और वंदे मातरम नहीं कहना चाहते, इंडिया पाक के मैच में इंडिया की हार पर मिठाई बांटने का काम करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन गंतव्यों की बुकलेट जारी होते ही विवादों में आई गई थी. इस बुकलेट में ताजमहल को ही शुमार नहीं किया गया था. जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखधाम मंदिर को जगह दी गई है।

Related posts

रियो में बेटियों ने बचा ली इज्जत, बढ़ाया देश का मान: अखिलेश यादव

bharatkhabar

International Women Day Doodle: गूगल ने महिलाओं का किया सम्मान, डूडल के जरिए दिखाई नारी शक्ति की झलक

Neetu Rajbhar

जान बचाने के लिए हेलमेट पहन कर बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक

Rani Naqvi