featured हेल्थ

दुर्लभ जीका वायरस से संक्रमित एयरफोर्स कर्मी के परिवार के सदस्यों समेत सम्पर्क में आए 22 लोगों के लिए गए सैंपल

ZIKA दुर्लभ जीका वायरस से संक्रमित एयरफोर्स कर्मी के परिवार के सदस्यों समेत सम्पर्क में आए 22 लोगों के लिए गए सैंपल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एयरफोर्स कॉलोनी में दुर्लभ जीका वायरस का पहला मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। मच्छरों से फैलने वाले इस खतरनाक वायरस की पुष्टि एक एयरफोर्स कर्मी में हुई है। पीड़ित एयरफोर्स कर्मी को डेंगू बुखार के लक्षण पर सेवन एयरफोर्स अस्पताल में 19 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य लाभ न होने पर दो दिन पूर्व जांच के लिए सैम्पल लिया गया था। इस पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन ने सर्तकता व निगरानी बढ़ाते हुए रोकथाम की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

ZIKA 2 दुर्लभ जीका वायरस से संक्रमित एयरफोर्स कर्मी के परिवार के सदस्यों समेत सम्पर्क में आए 22 लोगों के लिए गए सैंपल

बता दें कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नेपाल सिंह ने जनपद में पहले मरीज में जीका वायरस मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित एयरफोर्स कर्मी का पिछले एक महीने में कोई यात्रा इतिहास नहीं मिला है। जिस कॉलोनी में यह केस मिला है, वहां आसपास मच्छरों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव करवाया गया है।

hqdefault दुर्लभ जीका वायरस से संक्रमित एयरफोर्स कर्मी के परिवार के सदस्यों समेत सम्पर्क में आए 22 लोगों के लिए गए सैंपल

वहीं सीएमओ ने बताया कि एयरफोर्स कर्मी में इस वायरस की पुष्टि पुणे की लैब नेशनल इंस्टरट्यूट आफ वायरोलाजी से मिली रिपोर्ट के बाद हुई है। एहतियात के तौर पर पोखरपुर (चकेरी) के रहने वाले पीड़ित एयरफोर्स कर्मी के एसीएमओ डा. सुबोध प्रकाश की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही हाल में सम्पर्क में आए 22 लोगों के नमूने लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ में केजीएमयू लैब में भेजा गया है।।

Related posts

जीत लय बरकरार रखने उतरेगी हैदराबाद, मुंबई इंडियंस से होगा मुकाबला

lucknow bureua

जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने की इन खिलाडियों की जमकर तारीफ

mahesh yadav

यूपी के कई जिलों में बाढ़ का रौद्र रूप, सैकड़ों गांव में घुसा पानी, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh