featured देश यूपी राज्य

समाजवादी पार्टी की बहू ने कहा पार्टी और परिवार बंटने से लोकसभा चुनाव में नुकसान तय है

अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी की बहू ने कहा पार्टी और परिवार बंटने से लोकसभा चुनाव में नुकसान तय है

समाजवादी पार्टी के खंडन के बाद सवाल उठने लगें है कि क्या अपर्णा यादव (मुलायम की छोटी बहू) चाचा शिवपाल की पार्टी से लड़ेंगीं या फिर अखिलेज यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी से,इस पर अपर्णा का जवाब है कि इसका का फैसला नेताजी लेंगे।सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने ने मीडिया से किये गए सवाल में कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में परिवार और पार्टी बंटने का नुकसान होना निश्चय है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी परिवार में दरार के कारण पार्टी को नुकसान सहना पड़ा था।

 

अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी की बहू ने कहा पार्टी और परिवार बंटने से लोकसभा चुनाव में नुकसान तय है
अपर्णा यादव

इसे भी पढ़ेःलखनऊ कैंट से मुलायम की बहू अपर्णा यादव पीछे चल रही हैं

अपर्णा यादव ने कहा कि चाचा शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना जीवन लगाया है। लेकिन 2017 में उनका मोहभंग हो गया। उन्हें लगा कि आगे चलकर चीजें ठीक नहीं होंगी, तो पार्टी से अपने को अलग कर लिया। शिवपाल की पार्टी में शामिल होने के कयास पर अपर्णा ने कहा कि नेताजी तय करेंगे कि हम किसके साथ जाएं। वो कहेंगे कि सपा के साथ जाऊं तो वहां रहूंगी और अगर उन्होंने चाचा शिवपाल के साथ कहा तो वहां जाऊंगी।

अपर्णा ने कहा कि चाचा शिवपाल ने पार्टी बनाने का जो फैसला किया है वो नेताजी से पूछकर किया है। हमारे परिवार में चाचा का बहुत सम्मान है।उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह का व्यक्तित्व बड़ा है।घर और परिवार में सभी चाहते हैं कि उनका कद बड़ा रहे। अखिलेश भैया अगर बेटे हैं तो शिवपाल यादव उनके भाई हैं,हमें नेताजी के आखरी फैसले का इंतजार करना चाहिए।

राजनीति में सब कुछ फिक्स नहीं होता-अपर्णा यादव

अपर्णा ने कहा कि अखिलेश भैया मेरे लिए बड़े भैया के समान हैं। चाचा जी मेरे ससुर हैं,मुझे अपने रिश्तों की मर्यादा पता है। इसलिए जहां नेताजी तय करेंगे हम वहीं जाएंगे। उन्होंने कहा पार्टी टूट चुकी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में अलग-अलग ही लड़ेंगे, लेकिन राजनीति में सब कुछ फिक्स नहीं होता। हालांकि दोनों लोग अलग लड़ेंगे तो नुकसान होगा।राम मंदिर पर अपर्णा यादव ने कहा कि राम हमारे आदर्श हैं, इसे किसी पार्टी या जनसमूह से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल पर उन्होंने कहा इसपर बीजेपी को निर्णय लेना है। मैं तो संसद में नहीं हूं जो फैसला लेगी पार्टी ही लेगी।

महेश कुमार यादव

Related posts

अगस्ता वेस्टलैंड : एसपी त्यागी सहित 2 लोगों की आज कोर्ट में होगी पेशी

shipra saxena

कांग्रेस ने अरुणाचल में पार्टी के विलय के दावे को बताया गलत

Rahul srivastava

चीन ने बताया डोकलाम को अपना हिस्सा, भारत गतिरोध से ले सबक

lucknow bureua