featured देश यूपी राज्य

 समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्विटर पर इस बात का एलान किया है। उन्होंने पार्टी के नेतृत्व को इसके लिए जिम्मेदार बताया है और कहा है कि वे हताश होकर पार्टी छोड़ रही हैं।

 

pankhuri pathak  समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 

 

ये भी पढें:

दिल्ली में रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी,एक आतंकी ढेर, 2 घिरे

उन्होंने लिखा है,”भारी मन से सभी साथियों को सूचित करना चाहती हूं कि समाजवादी पार्टी के साथ अपना सफ़र मैं अंत कर रही हूं। 8 साल पहले विचारधारा व युवा नेतृत्व से प्रभावित हो कर मैं इस पार्टी से जुड़ी थी लेकिन आज ना वह विचारधारा दिखती है ना वह नेतृत्व। जिस तरह की राजनीति चल रही है उसमें अब दम घुटता है।”

 

उन्होंने आगे लिखा है,”कभी जाति कभी धर्म तो कभी लिंग को ले कर जिस तरह की अभद्र टिप्पणियां लगातार की जाती हैं और पार्टी नेतृत्व सब कुछ जान कर भी शांत रहता है। यह दिखता है कि नेतृत्व ने भी इस स्तर की राजनीति को स्वीकार कर लिया है। ऐसे माहौल में अपने स्वाभिमान के साथ समझौता कर के बने रहना अब मुमकिन नहीं है।”

 

पंखुड़ी ने लिखा है,”मुझे पता है कि इसके बाद मेरे बारे में तरह तरह की अफ़वाहें फैलायी जाएंगी लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं किसी भी राजनैतिक दल से सम्पर्क में नहीं हूं ना ही किसी से जुड़ने का सोच रही हूं। अन्य ज़िम्मेदारियों के चलते जो उच्च शिक्षा अधूरी रह गई थी अब उसे पूरा करने का प्रयास करूंगी।”

 

ये भी पढें:

राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस 8 से 15 सितंबर के बीच दिल्ली में करेगी प्रदर्शन
डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे

 

By: Ritu Raj

Related posts

आगरा में मां की डांट खाने के बाद, बेटे ने किया कुछ ऐसा, सुनकर रह जाएंगे दंग

Aditya Mishra

चुनाव आयोग का डंडा: योगी 72 तो मायावती 48 घंटे नहीं कर सकेंगी प्रचार

bharatkhabar

सीएम ने आज किया जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण, 25 गांवों की विद्युत आपूर्ति में होगा सुधार

Aman Sharma