देश मनोरंजन राजस्थान

सलमान पर अब एक और मुकदमा होगा दर्ज, झूठा शपथपत्र दिया, देखें क्या लिखा है इसमें

Black Chinkara case Salman Khan to be present on Friday in Jodhpur court

जोधपुर। काले हिरण शिकार प्रकरण के बाद अपने हथियार का लाइसेंस गुम हो जाने के लिए दिए गए झूठे शपथ पत्र के मामले पर मंगलवार को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में सुनवाई हुई। माना जा रहास है कि अब सलमान खान पर इससे सम्बंधित भी कोई मामला दर्ज होगा। सलमान खान के अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि सलमान खान का किसी भी तरह का यह मंतव्य नहीं था कि वह झूठा शपथ पत्र दे, ऐसे में उसके विरुद्ध किसी तरह की कार्यवाही करना न्यायोचित नहीं है। हालाकि कोर्ट 17 जून को अपना फैसला सुनाएगा कि इस मामले में सलमान के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए या नहीं।
वर्ष 1998 में जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग के दौरान सलमान खान के खिलाफ हिरण शिकार के तीन व आर्म्स एक्ट का एक प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान सलमान को अपना लाइसेंस कोर्ट में जमा करवाना था, लेकिन सलमान की तरफ से शपथ पत्र देकर बताया गया कि उसका लाइसेंस खो गया।
जबकि बताया जा रहा है लाइसेंस नवीनीकरण के लिए दिया हुआ था। अभियोजन ने इस शपथपत्र को झूठा बताते हुए कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए दंड प्रक्रिया सहिंता 340 के तहत कारवाही करने का प्रार्थना पत्र 2006 में पेश किया था।

Related posts

भारत में आज कोरोना के नए 42 मामले, एक की मौत, कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हुई 649

Rani Naqvi

रेप पीड़िता ने लिखा पीएम को खत, आत्महत्या की मांगी इजाजत

Vijay Shrer

पार्टी बचाने में लगी ममता, बीजेपी ने बंगाल में की पांच रथ यात्रा निकालने की तैयारी

Aman Sharma