मनोरंजन featured

सलमान खान ने अपनी इस को-एक्टर को निकाला मौत के मुंह से बाहर

सलमान खान ने अपनी इस को-एक्टर को निकाला मौत के मुंह से बाहर

नई दिल्ली। सलमान खान कितने दयालु हैं इस बात को सभी जानते हैं। अक्सर वो लोगों की मदद करते रहते हैं। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब सलमान खान ने किसी की मदद की है और ये मदद उन्होंने  ऐक्ट्रेस पूजा डडवाल की की है। जो काफी समय से टीवी की बीमारी से जंग लड़ रही थीं। जिसका पूरा इलाज सलमान खान की ओर से कराया जा रहा था। बता दें कि फिलहाल पूजा ठीक हो चुकी है।

सलमान खान ने अपनी इस को-एक्टर को निकाला मौत के मुंह से बाहर
सलमान खान ने अपनी इस को-एक्टर को निकाला मौत के मुंह से बाहर

सलमान से लगाई मदद की गुहार 

आपकगो बता दें कि इस साल मार्च में जब पूजा डडवाल को मुंबई के शिवड़ी के टीबी अस्पताल में ऐडमिट कराया गया था तो तब उनका वज़न सिर्फ 23 किलो था। उस वक्त यह केस मीडिया में छा गया था। उस वक्त पूजा डडवाल ने एक बैवसाइट से  बातचीत में अपना दर्द बयान कर सलमान खान से मदद की गुहार लगाई थी।

सलमान को जब पूजा की हालत के बारे में पता चला तो उन्होंने फटाफट बीईंग ह्यूमन की एक टीम को पूजा की देख-रेख और इलाज का काम सौंप दिया। बीईंग ह्यूमन की टीम ने पूजा को बीईंग ह्यूमन का केयर पैकेज, कपड़े, दवाइयां, गिफ्ट और नगद राशि देकर प्राथमिक मदद की और पूजा के इलाज से संबधित जो भी बिल थे, सभी बिलों का भुगतान भी किया।

अब पूजा पूरी ठीक हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, पूजा के दोनों फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया था और उन्हें सांस लेने में बड़ी दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से 2 महीने तक उन्हें ऑक्सिजन सपॉर्ट पर रखा गया। 44 सााल की पूजा डडवाल को उनके परिवार ने बेसहारा छोड़ दिया था, लेकिन सलमान और उनके बीईंग ह्यूमन ने आगे आकर मदद की।

टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जंग

डॉक्टरों की मानें तो अपने मज़बूत विल पावर की वजह से पूजा अपनी इस स्थिति से लड़ पाने में कामयाब हुईं। वरना कई ऐसे मरीज़ रहे हैं, जो टीबी जैसी गंभीर बीमारी के आगे घुटने टेक देते हैं और उनकी मृत्यु हो जाती है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूजा गोवा चली गई हैं। गोवा जाने से पहले उन्होंने मुंबई मिरर को बताया, ‘मुझे अभी कैसा महसूस हो रहा है यह मैं बयां भी नहीं कर सकती।

जब मुझे 2 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो मुझे लगा कि मैं बिस्तर पर ही डिप्रेशन और बीमारी में मर जाऊंगी। मेरे परिवार और मेरे दोस्तों ने मुझे अकेला छोड़ दिया था। जब डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरे दोनों फेफड़ों में बुरी तरह इन्फेक्शन फैल गया है, तो मैंने उम्मीद ही छोड़ दी थी।

भयानक खांसी और सांस लेने में तकलीफ की वजह से मैं काफी कमज़ोर हो गई थी। अपने जैसे मैंने कई लोग देखे, जिन्हें उनके परिवारवालों और करीबियों ने मरने के लिए अकेला छोड़ दिया था। तभी मैंने फैसला किया कि मैं लड़ूंगी और इतनी आसानी से हार नहीं मानूंगी।

टीबी का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव यह है कि समाज भी आपका तिरस्कार कर देता है,लेकिन मैं सलमान खान की शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने मेरा सपॉर्ट किया। उनके बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन ने मेरे कपड़ों से लेकर साबुन, डायपर्स, खाना और दवाई तक हर चीज़ का ख्याल रखा। अगर मैं आज ज़िंदा हूं और इससे बचकर निकल पाई हूं तो वह सिर्फ सलमान की वजह से।’

पूजा डडवाल की दवाई अभी 1 महीने तक और चलेगी और वह काफी इंप्रूवमेंट दिखा रही हैं। गौरतलब है कि सलमान खान के अलावा सिने ऐंट टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन और अभिनेता रवि किशन सहित कई और लोगों ने भी पूजा की मदद के लिए नगद राशि की सहायता की थी।

ये भी पढ़ें-

सलमान खान ने किया खुलासा, पिता के कहने पर गर्लफ्रेंड के साथ करते थे ये

जब सलमान खान ने किया प्रियंका चोपड़ा की मां को इग्नोर तब बदले में मिला ये जवाब

;भारत के लिए हां करते ही सलमान खान कटरीना पर हुए मेहरबान, किया कुछ ऐसा

Related posts

उत्तराखंड: प्रकाश पंत ने जी.एस.टी. परिषद की बैठक में लिया हिस्सा

Ankit Tripathi

मेरठ से राहत की खबर, क्वारंटीन में रह रहे 12 और जमातियों ने दी कोरोना को मात, किया गया डिस्चार्ज

Shubham Gupta

फतेहपुर: रेलवे स्टेशन पर लगे कैंप कोर्ट में 56 मामलों का निपटारा, लगा इतना जुर्माना

Shailendra Singh