राजस्थान

सलमान को कोर्ट में भरना होगा 20,000 का जमानत मुचलका

jodhpur court सलमान को कोर्ट में भरना होगा 20,000 का जमानत मुचलका

जोधपुर। बॉलीवुड स्टार सलमान खान को अवैध हथियार के मामले में सीजेएम कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से सेशन न्यायालय (जोधपुर जिला) में अपील पेश की गई है। सेशन न्यायाधीश भगवानदास अग्रवाल ने इस पर सुनवाई करते हुए सलमान खान के वकील को 20,000 रुपये के जमानत मुचलका पेश करने का आदेश दिया है।

jodhpur court सलमान को कोर्ट में भरना होगा 20,000 का जमानत मुचलका

अपील की सुनवाई के दौरान सलमान खान को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन सलमान खान कोर्ट नहीं पहुंचे। सलमान के वकील आनन्द देसाई व हस्तीमल सारस्वत ने वकालतनामा पेश किया है। सेशन न्यायालय ने 6 जुलाई को सलमान को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं। वही जमानत मुचलके पेश करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

राजस्थान के सिरोही में जहरीले खाने से 40 से अधिक लोग बीमार

mohini kushwaha

मिलकर लिखेंगे राजस्थान के विकास का सुनहरा अध्याय-वसुन्धरा राजे

mahesh yadav

चालान के विरोध में हंगामा, विधायक पति ने मारा पुलिसकर्मी को थप्पड़

Rahul srivastava