मनोरंजन featured

इस एक वजह ने ली थी डॉ. हाथी की जान, वजह जानकर भी चौंक जाएंगे

20 33 इस एक वजह ने ली थी डॉ. हाथी की जान, वजह जानकर भी चौंक जाएंगे

नई दिल्ली। टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद  की हार्ट अटैक से हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि आजाद की मौत कार्डियक अटैक  आने की वजह से हुई थी। कवि कुमार आजाद  का समय काफी समय से खराब चल रहा था और डॉक्टरों ने उन्हें अपना वजन कम करने को कहा था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे।

 डॉ. हाथी

आपको बता दें कि कवि कुमार आजाद  का वजन 265 किलो था, लेकिन सर्जरी के बाद वह 140 किलो के रह गए थे। इसके बाद भी उनकी दिक्कतें कम नहीं हुई। इस पर डॉक्टरों ने उन्हें एक और सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं हुए। दूसरी सर्जरी के बाद उनका वजन 90 किलो तक कम हो सकता था, लेकिन कवि को लगा कि अगर वो सर्जरी कराएंगे तो वो फिर बेरोजगार हो जाएंगे।

दरअसल कवि कुमार ने 8 साल पहले जब बैरिएट्रिक सर्जरी कराई थी और इस सर्जरी को डॉ. मुफी लाकडवाला ने मुफ्त में किया था। इसके अलावा बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले समलान खान ने उनकी मदद की थी। उन्होंने कवि कुमार  की दवाइयां, ऑपरेशन और बाकी का खर्च उठाया था।

8 साल पहले कवि कुमार  की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, ऐसे में सलमान खान उनके लिए मसीहा बनकर आए थे। लेकिन जब एक और सर्जरी की बात डॉक्टरों ने उन्हें कही तो वह नहीं माने। उन्हें डर था कि वजन कम होने से उन्हें शो से निकाला जा सकता है।

इस वजह से हुई थी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉ. हाथी की मौत, हुआ खुलासा

Related posts

सपा-बसपा महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘राष्ट्रीय लोकदल’ को नहीं मिला न्यौता

mahesh yadav

राहुल गांधी को फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की तैयारी शुरू

Hemant Jaiman

बिहार के भागलपुर के दो विधानसभा में पहले चरण का मतदान शुरू

Atish Deepankar